बिजनेस

इस कंपनी ने किया निवेशकों को मालामाल, अच्छे रिटर्न के साथ कंपनी ने दिए बोनस शेयर

मार्केट में कई कंपनियां अपने निवेशकों को मोटा फायदा करा रही है। कई कंपनियों ने बोनस शेयर देकर इन्वेस्टर्स के रिटर्न को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जिसने निवेशकों को अच्छे रिटर्न के साथ ही बोनस शेयर भी दिए हैं, कंपनी का नाम है Birlasoft Ltd. बिड़लासॉफ्ट लिमिटेड (Birlasoft Ltd) एक मिडकैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 9465.58 करोड़ है। वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार इस आईटी सेक्टर की कंपनी के पास फिलहाल किसी भी तरह का कर्ज नहीं है। कंपनी के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

बिड़लासॉफ्ट के शेयर मंगलवार को 334.75 लेवल पर बंद हुए थे। बुधवार को मार्केट खुलते ही शेयर का प्राइस 341.40 के लेवल पर पहुंच गया। फिलहाल बिड़लासॉफ्ट का शेयर 8.95 रुपये टूटकर 326 के लेवल पर रैंक कर रहा है। पिछले पांच कारोबारी दिनों में कंपनी के निवेशकों को 4.28 का रिटर्न दिया है। पिछले 5 दिनों में कंपनी का शेयर 13.75 रुपये चढ़ा है।

कंपनी ने 5 साल में कितना रिटर्न दिया

साल 2017 में कंपनी के 1 शेयर की कीमत लगभग 74.76 रुपये थी। इस समय में कंपनी ने इन्वेस्टर्स को 347.77% का रिटर्न दिया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर की कीमत 259.99 रुपये चढ़ी है।

शुरुआत से अब तक कितना दिया रिटर्न

बिड़लासॉफ्ट की शुरुआत 26 नवंबर सन 1999 में हुई थी। उस दौरान इसकी एक शेयर की कीमत 8.89 रुपये थी। 1999 से अब तक 30 साल की अवधि में कंपनी ने 3665.47% का रिटर्न दिया है। कंपनी ने शुरुआत से अब तक अपने निवेशकों को 25,127.61 फीसदी का मैक्सिमम मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने कंपनी की शुरुआत में 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे होंगे, तो उसे इस समय 74,626 शेयरों का फायदा होता। 4 जनवरी 2007 को कंपनी ने 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था।

Related Articles

Back to top button