बिजनेस

पीएफ के पैसे निकालने का सबसे आसान तरीका, इन स्टेप्स को करें फालो

सरकार ने आम लोगों की सुविधा के लिए एक ऐसा ऐप लांच किया है, जिसकी मदद से घर बैठे कई सारे काम किए जा सकते हैं। इस एप का उपयोग इनकम टैक्स फाइलिंग, आधार और प्रोविडेंट फंड क्वारी, गैस सिलेंडर बुकिंग और पासपोर्ट सर्विस समेत कई पेन इंडिया भारतीय ई-सरकारी सर्विस तक पहुंचने के लिए होता है। ऐप के जरिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) मेंबर अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। ईपीएफ को एक साथ या अलग-अलग पार्ट में निकाला जा सकता है। जब कोई कर्मचारी रिटायर होता है या दो माह से ज्यादा समय के लिए बेरोजगार होता है तो वह पीएफ बैलेंस पूरा निकाल सकता है। इसके अलावा कई अन्य स्थितियों जैसे कि मेडिकल रीजन, होम लोन, होम लोन रीपेमेंट आदि में ईपीएफ की आंशिक निकासी की अनुमति है। पीएफ से पैसा निकालने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) का आधार से लिंक होना अनिवार्य है। इस एप का नाम है उमंग (Umang) ऐप। इस ऐप का इस्तेमाल पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने का सही तरीका कुछ इस प्रकार है।

umang

मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए उमंग (Umang) ऐप से ऐसे निकालें पैसा

  1. – अपनी डिवाइस के में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से उमंग (Umang) ऐप डाउनलोड कीजिए।
  2. – ऐप को ओपन कीजिए और “न्यू यूजर” का चयन कीजिए।
  3. – ‘रजिस्ट्रेशन’ स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए और ‘प्रोसीड’ का चयन कीजिए। उसके बाद मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन पेज नजर आएगा।
  4. – ओटीपी दर्ज कीजिए और फिर एमपीआईएन सेट करने के लिए आगे बढि़ए। एमपीआईएन टाइप करने के बाद ‘कन्फर्म एमपीआईएन’ पर क्लिक कीजिए।
  5. -‘प्रोसीड’ का चयन कीजिए, सिक्योरिटी प्रश्न का उत्तर दीजिए और फिर आगे बढि़ए।
  6. -अगर आप लिंक करना चाहते हैं तो अपना आधार नंबर दर्ज कीजिए या ‘प्रोफाइल इंफॉर्मेशन स्क्रीन’ पर जाने के लिए ‘स्किप’ पर क्लिक कीजिए। यहां पर आपको अपनी प्रोफाइल इंफॉर्मेशन दर्ज करनी होगी और फिर ‘सेव एंड प्रोसिड’ पर क्लिक कीजिए।
  7. -इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होता है और आप होम स्क्रीन पर रिडायरेक्ट कर दिए जाएंगे।
  8. -उसके बाद आप अपने आधार नंबर का इस्तेमाल करके ऐप में लॉगिन कर पाएंगे। इंफॉर्मेशन का इस्तेमाल ई-केवाईसी के लिए होगा। प्रोफाइल क्रिएट करने के बाद आधार इंफॉर्मेशन ऑटोमैटिकली उमंग (Umang) प्रोफाइल में कॉपी हो जाएगी।

उमंग (Umang) ऐप से कैसे निकाले पैसा

  • -मोबाइल ऐप की सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए अपने फोन पर ऐप ओपन कीजिए और लॉगिन कीजिए।
  • -ड्रॉप-डाउन मीनू से ‘ऑल सर्विस’ का चयन कीजिए और ईपीएफओ (EPFO) को खोजिए।
  • ड्रॉप डाउन मीनू से ‘रेज क्लेम’ ऑप्शन का चयन कीजिए।
  • – एक ओटीपी जनरेट करने के लिए आपको अपना ईपीएफ यूएएन (UAN) नंबर दर्ज करना होगा।
  • -ओटीपी दर्ज कीजिए जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया था।
  • -अब विड्रॉल के प्रकार का चयन कीजिए और फॉर्म को पूरा भरिए।
  • -रिक्वेस्ट ठीक प्रकार से सबमिट होने के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप या क्लेम रेफरेंस नंबर मिलेगा। आप अपनी विड्रॉल रिक्वेस्ट के स्टेटस को ट्रैक करने के लिए रेफरेंस नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • -इस ऐप का इस्तेमाल पेंशन विड्रॉल, कोविड-19 एडवांस और एंप्लॉय पासबुक के एक्सेस के लिए भी किया जा सकता है। मेंबर एक स्कीम सर्टिफिकेट, यूएएन (UAN) एक्टिवेशन और अलॉटमेंट की रिक्वेस्ट के लिए भी कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button