बिजनेसराष्ट्रीय

सुरक्षा के लिहाज से बेहद महफूज हैं ये देसी कारें, रेटिंग भी है 5 स्टार

अक्सर कार खरीदते समय हम कई बातों का ध्यान रखते हैं जैसे की उसमें मिलने वाली सुविधाओं, उसका माइलेज, कलर और उसके लुक्स सहित अन्य बातो पर ही ज्यादा ध्यान देते हैं. लेकिन इस सबसे जरुरी है कार के सुरक्षा फीचर्स, जिस पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत होती है. हर साल भारत में सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की मौत हो जाती है. ऐसे में कार में सेफ्टी फीचर्स पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है. कारों के सुरक्षा के लिहाज से उसकी रेटिंग्स भी दी जाती है. देश में सबसे सुरक्षित यानी क्रैश टेस्टिंग में 5 स्टार रेटिंग पाने वाली सिर्फ पांच कारें हैं. बता दें की ग्लोबल एनसीएपी दुनियाभर में कारों की सेफ्टी रेटिंग जारी करता है. टाटा मोटर्स और महिंद्रा की ये 5 कारें सबसे सुरक्षित मणि जाती हैं. इन्हें 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है.

car

भारत की सबसे सेफ कारों में से एक है प्रीमियम हैचबैक कार टाटा ऑल्ट्रोज . ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से सेफ्टी के मामले में इसे 5 स्टार रेटिंग हासिल है. कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.29 लाख रुपये है. यह कार 1.2L Revotron, 1.2L i-Turbo engine व 1.5L Turbocharged Revotron इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है. इस कार में सेफ्टी के लिए दो एयरबैग दिए गए हैं . यह कार भी पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में मौजद हैं. पेट्रोल इंजन का माइलेज 18.53 किलोमीटर प्रति लीटर है और डीजल में 23.03 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है.

car

सुरक्षा को लेकर टाटा मोटर्स की मिनी एसयूवी टाटा पंच को भी सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग हासिल है. कीमत की बात करें तो पंच की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.93 लाख रुपये है. इस कार में 1.2 रेवोट्रॉन 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा हुआ है. कार 18-19 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज आराम से दे देती है. इस कार में दो ड्राइव मोड- ECO और CITY मौजूद है.

car

हाल बाजार में आई महिंद्रा की नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 को भी सुरक्षित कार मन जाता है, ग्लोबल एनसीएपी से सुरक्षा के मामले में इसे 5 स्टार रेटिंग दी है . कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.18 लाख रुपये है. यह कार चार वेरिएंट में बाजार में मैजूद है. इसमें स्मार्ट डोर हैंडल, ऐरोहेड एलईडी टेल लैम्प, डायमंड कट एलॉय व्हील, इंटेलीजेंट कॉकपिट जैसी अन्य खूबियां दी गई हैं.

महिंद्रा की कार महिंद्रा एक्सयूवी300 को भी सुरक्षित कार मन जाता है, इसे भी 5 स्टार रेटिंग हासिल है. इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है. यह मॉडल 1.5 लीटर टर्बो डीजल और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है.सेफ्टी के लिए दो एयरबैग दिए गया हैं. इसे पांच कलर में बाजार में उतरा गया है.

Related Articles

Back to top button