Viralबिजनेस

Tomato price: आंध्र प्रदेश की इस किसान टमाटर बेचकर बना अरबों खरबों का मालिक, कमा डालें इतने रुपए

टमाटर के दाम सुनते ही इन दिनों हमारी सांस ऊपर नीचे हो जाती और टमाटर के दामों में काफी तेजी से उछाल आया है। कुछ जगहों पर तो 200 रुपये किलो टमाटर बिक रहा है टमाटर की महंगाई के चलते अब लोग अपने किचन में टमाटर का इस्तेमाल करना बंद से कर दिए हैं।

इन दिनों टमाटर ने बाजारों में तहलका मचा रखा है टमाटर के दाम तेजी से ऊपर बढ़ रहे हैं कुछ जगह तो 200 रुपये किलो टमाटर बिक रहा है। तो टमाटर की महंगाई के चलते तरह-तरह के तमाम लोग के घर के किचन से टमाटर गायब होते हुए नजर आ रहा है। कुछ किसान इस मौके को गोल्डन चांस की तरह आजमा रहे हैं आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के एक किसान ने ऐसा ही किया उसने 45 दिनों के भीतर टमाटर के 400 बॉक्सेस को भेज दिए इसके बदले उसने कुल 4 करोड़ रुपए की भारी कमाई की इससे वह मालामाल हो गया।

जून के लास्ट में शुरू की थी खेती

चंद्रमौलि नामक किसान आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं उन्होंने एक साहू नाम की रेयर वैरायटी की टमाटर की खेती की और उसके बाद उसने मछली और माइक्रो इरिगेशन तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए किसान ने काफी मेहनत की और उसकी यह मेहनत रंग लाई जून के अंत तक उसने टमाटर का जबरदस्त पैदावार पैदा कर लिया। पिछले 45 दिनों में पड़ोसी राज्य का कर्नाटक के कोलार और मार्केट में चंद्रमौलि ने इस टमाटर को बेचा और मार्केट जो कि उसके घर से काफी नजदीक पड़ता था।

Related Articles

Back to top button