बिजनेस

मार्केट में आग लगाने के लिए आ रही है ये नई Mahendra Thar, पावरफुल इंजन के साथ मिल रहे है दमदार फीचर्स

Mahindra Thar: इन दिनों मार्केट में महिंद्रा थार अपना जलवा बिखेर रही है. बेहतरीन अपडेट्स और नए फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ सड़कों पर अपना करिश्मा दिखा रही है. देश के प्रमुख SUV वाहन कंपनी महिंद्रा जल्द ही भारत में अपनी बेहद लोकप्रिय ऑफरोडर एसयूवी थार के एक ज्यादा किफायती वैरीअंट को लॉन्च करने की तैयारी में है. महिंद्रा थार शानदार फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ अपनी नई महिंद्रा थार मार्केट में उतार दी।

नई महिंद्रा थार SUV का ये नया लुक

महिंद्रा का यह नया लुक काफी चर्च में है महिंद्रा थार 2WD वर्जन में नए बदलाव के साथ मार्केट में जलवा बिखेर रही है महिंद्रा फार्म नए entry-level थार मॉडल लुक्स और फीचर्स के मामले में 4X4 के जैसा ही दिखाई दे रहा है इसी के साथ ही महिंद्रा थार 2 WD के अंदर सेंट्रल कंसोल में ऑटो स्टार्ट स्टॉप फंक्शन में मौजूद हैं. अनलॉक बटन जैसी सुविधाएं भी इसमें मौजूद है.

महिंद्रा थार SUV के फीचर्स

अगर हम महिंद्रा SUV की फीचर्स की बात करें तो इसमें नए वेरिएंट को हॉट टॉप वर्जन के साथ लांच लॉन्च किया गया है महिंद्रा थार SUV में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लुकिंग डिफेरेशियल, रोल-ओवर मिटिगेशन के साथ ही ईएसपी और व्हील साइज में 16-इंच स्टील ऑल या 18-इंच अलाॅय, व्हील ड्राइव वेरिएंट के लिए विशेष रूप से हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स को भी जोड़ा गया है.

जबरदस्त है एसयूवी थार का इंजन

अगर हम महिंद्रा SUV कार के इंजन की बात करें तो इसमें पावरफुल इंजन भी देखने को मिल रहा है. और वहीं इसी के साथ SUVमें D117 CRDe इंजन भी जोड़ा गया हैं. यह इंजन 117 बीएचपी का पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट को भी सक्षम करता है. इसके साथ ही महिंद्र थार SUV mStallion 150 TGDi इंजन भी दिया गया है एक पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल रहा है. यह इंजन 150 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम महिंद्रा थार के इंजन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी देखने को मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button