बिजनेसराष्ट्रीय

लोगों को दीवाना बना रहा है Vivo का 12 हजार रुपये वाला ये फोन, वीवो ने लॉन्च किया सस्ता और बेहतरीन स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने सस्ते और टिकाऊ स्मार्टफोन की वजह है से जानी जाती है इसी क्रम में वीवो ने हाल ही मे एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जो एक बजट स्मार्टफोन होने के साथ साथ मार्केट में मौजूद महंगे स्मार्टफोन्स को टक्कर दे रहा है।

अगर आप कोई स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं जो आपके बजट में फिट रहे, तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित हो सकता है फोन के डिजाइन और फीचर्स को काफी पसंद किया जा रहा है। तो आइए जान लेते हैं कौन सा है ये स्मार्टफोन, और क्या है इसकी कीमत और फीचर्स….

कंपनी ने बाजार में Vivo Y32t स्मार्टफोन लॉन्च किया है, इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले का एचडी+ रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है।

इसमें Helio G70 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। इसके 8Gb/128Gb और 8Gb/256Gb वाले 2 वेरिएंट पेश किए गए हैं। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा तथा 13 और 2 मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप है।

यह वर्जन ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी प्रदान करता है। एंड्राइड 12 पर बेस्ड इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है और साथ ही इसे चार्ज करने के लिए 18 वाट का यूएसबी टाइप-सी चार्जर दिया गया है।

Vivo Y32t स्मार्टफोन डुअल सिम, 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसी अन्य सुविधाएं प्रदान करता है।

तो चलिए अब बात कर लेते हैं कीमत के बारे मे। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि यह एक बजट स्मार्टफोन है, इसके 8Gb/128Gb वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 8Gb/256Gb वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 14,500 रुपये है।

Related Articles

Back to top button