बिजनेस

Toll Tax Hike: आम जनता को बड़ा झटका! बढ़ाया गया टोल टैक्स, अब सफर करना पड़ेगा और महंगा

Toll Tax Hike: दिल्ली एनसीआर के वाहन चालक कृपया ध्यान दें! दरअसल वाहन चालकों किन्ही अंतरराज्यीय एक्सप्रेसवे, सुरंगों, पुलों और अन्य राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को क्रॉस करते वक्त टोल टैक्स चुकाना पड़ता है. वहीं इन सड़कों को टोल रोड कहा जाता है जो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के नियंत्रण में होती हैं. बता दे की बहुत जल्द दिल्ली एनसीआर में टोल टैक्स में इजाफा होने वाला है जिसके लिए वाहन चालक अभी से तैयार हो जाए.


आपको बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली फरीदाबाद को कनेक्ट करने वाले बदरपुर फ्लाईओवर के टोल प्लाजा पर अगले महीने सितंबर में टोल टैक्स में वृद्धि होने वाली है.


इसके साथ ही कार, जीप, वैन, हल्के व्यावसायिक वाहन और भारी वाहनों के लिए नई दरें भी पेश की गई है. बता दें कि अब से कार, जीप, वैन के लिए दोनों ओर से 48 रुपये के बदले 52 रुपये देने होंगे. जबकि एक तरफ के 32 रुपये के बदले 35 रुपये देने होंगे.


वहीं हल्के व्यावसायिक वाहन के लिए दोनों तरफ से 72 रुपये के बदले 78 रुपये देने होंगे और एक तरफ से 48 रुपये के बदले 52 रुपये देने होंगे. इसके साथ ही भारी वाहनों के लिए भी टोल टैक्स को बढ़ा दिया गया है.


जिसमें दोनों तरफ से 143 रुपए के बदले 157 रुपए देने होंगे. जबकि एक तरफ के लिए 85 रुपये के बदले 104 रुपये देने होंगे.


वही इन सब के बाद मासिक पास के दाम में भी बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि कार, जीप, वैन को अब मासिक पास के लिए 955 रुपये के बदले 1044 रुपये का भुगतान करना होगा.


जबकि हल्के व्यावसायिक वाहन को 1432 रुपये के बदले 1567 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अतिरिक्त भारी वाहनों को 2864 रुपये के बदले 3133 रुपये का भुगतान करना होगा.

Related Articles

Back to top button