बिजनेस

Tomato Price Hike: टमाटर के दाम ने उड़ाई सभी की नीदें, 400 रूपए किलों कीमत

Tomato Price Hike: किसी भी सब्जी में अगर टमाटर पड़ जाए तो उसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. ऐसे में कुछ दिनों से इसकी कीमत में बढ़ोतरी होने के कारण लोगो ने इसे खरीदना हो बंद कर दिया है. यही कारण है कि आम लोगों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने टमाटर को सस्ती दरों यानी की एनसीसीएफ केंद्रों पर 70 रुपये किलो के हिसाब से बेच रहे है.


दरअसल, लाइव मिंट में निकली रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते में नेशनल कोऑपरेटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) द्वारा सिर्फ एक दिन के अंतर्गत दिल्ली में 36.5 टन टमाटर बेचा गया है. बता दें कि यह डाटा शनिवार का दर्ज किया गया है. जबकि वीकेंड में NCCF द्वारा 60 टन टमाटर को बेचने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 10 टन टमाटर नेपाल से मंगाए गए हैं.


आपको बता दें कि पिछले दो-तीन महीनों से भारत में टमाटर की कीमत में 1400 फ़ीसदी तक की वृद्धि हुई है. जिसके कारण देश के विभिन्न शहरों में रिटेल प्राइस में टमाटर 140 से 400 रुपए किलो तक बेचे गए हैं.


ऐसे में दिन-ब-दिन टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण सरकार ने 14 जुलाई 2023 से अपनी कई एजेंसियां जैसे कि एनसीसीएफ या NAFED द्वारा दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में 70 से 90 रुपये किलो की दर पर टमाटर की बिक्री हुई है.


जानकारी है तो बता दे कि मिंट में प्रिंट हुई रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के रोकटोक के बाद से ही रिटेल मार्केट में टमाटर की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. बता दे की सरकार ने जो जानकारी दी थी.


उसके अनुसार शनिवार के दिन सरकार ने केवल कल 85 एचसीएफ वन द्वारा टमाटर को बेचा है. जिसमें से 15 वैन द्वारा नोएडा के भी कई लोकेशन में इसकी बिक्री करने की कोशिश की गई है जबकि राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में NAFED और NCCF द्वारा सस्ते टमाटर को बेचा जा रहा है.


वहीं मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार द्वारा जानकारी दी गई है कि लखनऊ में टमाटर की थोक कीमत 70 से 80 रुपये किलो के बीच दर्ज की गई है. वहीं रिटेल में यह 80 से 100 रुपये के बीच बेचे जा रहे हैं.


वहीं कानपुर में थोक कीमत 50 से 60 रुपये किलो और रिटेल कीमत 80 से 100 रुपये के बीच में है. वहीं वाराणसी की बात करें तो यहां थोक में यह 70 से 80 रुपये और रिटेल में 90 से 100 रुपये के बीच बिक रहा है.


हीं जयपुर में थोक बाजार में टमाटर 65 से 70 रुपये किलो और रिटेल में 90 से 100 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली में थोक बाजार में यह 70 से 80 रुपये और रिटेल बाजार में यह 80 से 120 रुपये किलो बेचा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button