बिजनेस

Tomatoes Price Today: टमाटर को लेकर बड़ी खुशखबरी, 100 रुपये से कम दाम में मिलेगा टमाटर

इन दिनों बाजार में टमाटर के भाव हर किसी की जेब पर जबरदस्त असर डालते हुए नजर आ रहे हैं और वही पिछले 1 हफ्ते से बारिश कम होने की वजह से टमाटर के दामों में कमियां आती भी नजर आ रही है और कहीं कई शहरों में टमाटर 100 रुपये किलो के भाव बिक रहा है।

टमाटर के भाव इन दोनों बाजारों में तहलका मचाते हुए नजर आ रहे हैं हालांकि ऐसे में टमाटर घर की रसोइयों से गायब भी होते भी दिखाई दे रहे हैं ऐसे में खबर सामने आई है। कि टमाटर के भाव अब लोगों को राहत देते हुए नजर आएंगे शनिवार की सुबह दिल्ली में टमाटर के भाव कई जगहों पर सो रुपए किलो देखने को मिले और वही मर डेरिया शोरूम की बात करें तो अभी वहां पर भी टमाटर 200 प्रति किलो तक टमाटर बिक रहे हैं दिल्ली के आसपास के इलाकों में टमाटर के दमोह में कमी देखने को मिली है।

सितंबर तक हर किसी के थाली में होगा टमाटर

हालांकि मंडी अधिकारियों के अनुसार टमाटर के दाम सिर्फ इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि अब बस मंडियों में टमाटर कम आ रहे हैं जैसे ही कुछ दिनों में बारिश समाप्त होगी वैसे ही मंडियों में टमाटर पहुंचने लगेगा और इस कारण से टमाटर के दामों में कमी आएगी लेकिन दो दिनों से हो रही बारिश के चलती टमाटर की उत्पादन में कमी आई है क्योंकि टमाटर बारिश गर्मी दोनों ही मौसम में खराब हो जाते हैं इसलिए उनकी आ सकते हैं कि अगस्त में टमाटर के दाम थोड़ी सी राहत देते हुए नजर आएंगे लेकिन सितंबर आते-आते टमाटर के दाम कुछ जरूर कम होंगे।

धीरे-धीरे होगा भाव कम

अगर हम बात करें कि नोएडा होशियारपुर सब्जी मार्केट की तो वहां पर 90 रुपए किलो टमाटर उपलब्ध है बारिश होने के बाद से टमाटर की भाव अपने मूल्य पर वापस लौट आएंगे जुलाई में टमाटर के रेट में आधे फर्क दिखाई देंगे धीरे-धीरे टमाटर के भाव अपने स्थान पर आ जाएंगे।

Related Articles

Back to top button