बिजनेस

Tomato Price: 2 दिन के अंदर गिरें टमाटर के दाम, अब सिर्फ 40 रुपए किलों कीमत

इन दिनों टमाटर की कीमतों पर राहत की खबर सुनने को मिल रही हैं. अब टमाटर की थोक और खुदरा कीमतों पर गिरावट हो सकती हैं. जिसके चलते टमाटर के दाम अब कम होने वाले हैं. अब टमाटर की कीमत गिरकर करीब 40 रूपये किलो हो गई हैं. अब टमाटर की थोक और खुदरा खरीदी करने पर आपको टमाटर महज 40 रूपये किलो मिलगे. जिसके चलते अब गृहिणियों में ख़ुशी का माहोल देखने को मिल रहा हैं.

एनसीसीएफ कम कीमतों में बेचेगी टमाटर

कुछ मिडिया रिपोर्ट के अनुसार अब एनसीसीएफ और नैकेड टमाटर 40 रूपये प्रति किलो बेचेगी. इसकी शुरुआत कल यानी की 20 अगस्त से होने वाली हैं.

पहले सब्सिडी वाली कीमत 90 रूपये प्रति किलो तय की थी

पिछले महीने सब्सिडी वाली टमाटर की कीमत 90 रूपये प्रति किलो तय की गई थी. इसके बाद 15 अगस्त को इस दाम में और गिरावट की गई और 50 रूपये प्रति किलो टमाटर की बिक्री शुरू की गई. अब खबर मिल रही है की 20 अगस्त को टमाटर की कीमतों में और अधिक गिरावट होने वाली हैं. अब 20 अगस्त से टमाटर 40 रूपये प्रति किलो मिलने वाले हैं.

ऐसा माना जा रहा है की देश की कुछ एजेंसियों ने इस बार 15 लाख से भी अधिक टमाटर की खरीदी की हैं. और देश के कुछ प्रमुख उपभोक्ता को टमाटर की बिक्री की हैं. जिसमे से कुछ उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, जयपुर, कोटा जैसे राज्य और शहर शामिल हैं.

ऐसा माना जा रहा है की एनसीसीएफ देश की प्रमुख मंडियां जैसे की महाराष्ट्र, कर्नाटक औरआंधप्रदेश से टमाटर की थोक बंद खरीदी कर रही हैं. इस वजह से टमाटर के दाम में गिरावट हुई हैं.



Related Articles

Back to top button