बिजनेस

Top 5 Best OnePlus Phones 2023 : जानें कीमत और स्पेक्स

भारतीय मार्केट में कई स्मार्टफोंस लॉन्च किए जा रहे हैं लेकिन कैमरा क्वालिटी के मामले में 1 प्लस अभी बाकी मोबाइल्स को पछाड़ देता है ऐसे में अगर आप भी नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको कई बेस्ट OnePlus Phones के बारे में बताने जा रहे हैं. यह वनप्लस स्मार्टफोन टॉप यूजर रेटिंग वाले हैं. इन OnePlus Phones Price के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन आपको कमाल का एक्सपीरियंस भी देते हैं. यह स्मार्टफोन बहुत ही शानदार हैं. इनकी कैमरा क्वालिटी भी काफी लाजवाब है. यह स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए भी बेस्ट हो सकते हैं. यहां ऐसे ही 5 बेस्ट स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं.

बेहतरीन OnePlus स्मार्टफोन और उनकी कीमत अमेजन पर :
•OnePlus Nord N20 SE (Blue Oasis 4GB RAM 64GB Storage) : 14,960 रुपये
•OnePlus Nord CE 2 5G (Gray Mirror, 8GB RAM, 128GB Storage) : 24,999 रुपये
•OnePlus Nord 2T 5G (Jade Fog, 8GB RAM, 128GB Storage) : 28,999 रुपये
•OnePlus 8T 5G (Aquamarine Green, 12GB RAM, 256GB Storage) : 45,000 रुपये
•OnePlus 9 5G (Arctic Sky,12GB RAM, 256GB Storage) : 54,999 रुपये
1. OnePlus Nord N20 SE (Blue Oasis 4GB RAM 64GB Storage) :
यह स्मार्टफोन काफी शानदार है। यह ब्लू ओएसिस कलर में मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में 4GB का रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया जा रहा है। यह 6.56 इंच की एचडी+ आईपीस डिस्प्ले के साथ मिल रहा बढ़िया स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 12.1 दिया गया है। इसके बैक साइड में 50MP का ड्यूल कैमरा भी मिल रहा है।
2. OnePlus Nord CE 2 5G (Gray Mirror, 8GB RAM, 128GB Storage) :
यह बेस्ट फीचर वाला कमाल का स्मार्टफोन है। इसमें 8GB का RAM और 128GB का स्टोरेज मिलता है। यह स्मार्टफोन काफी स्लिम और स्लीक डिजाइन वाला है। यह 5G नेटवर्क सपोर्ट वाला बेस्ट स्मार्टफोन माना जाता है। इसे यूजर्स ने भी खूब पसंद किया है। इसमें 65W का सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।
3. OnePlus Nord 2T 5G (Jade Fog, 8GB RAM, 128GB Storage) :
जेड फ्रॉग कलर में मिल रहा यह बहुत ही शानदार स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स ने भी 4.5 स्टार की रेटिंग दी हुई है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और सोनी IMX766 का सेंसर भी दिया गया है। जो फोटो क्वालिटी को एन्हांस करते हैं। इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की स्क्रीन, 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट भी दिया गया है।
4. OnePlus 8T 5G (Aquamarine Green, 12GB RAM, 256GB Storage) :
यह स्लिम डिजाइन वाला बहुत ही बेस्ट स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन कई आकर्षक कलर रेंज में भी उपलब्ध है। इसमें 256GB का हैवी स्टोरेज स्पेस और 12GB का RAM भी दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन का फास्टेस्ट प्रोसेसर आपको लैग फ्री और स्मूद प्रोसेसिंग स्पीड देता है। यह 48MP कैमरा सेटअप के साथ आ रहा है।
5. OnePlus 9 5G (Arctic Sky,12GB RAM, 256GB Storage) :
टॉप यूजर रेटिंग वाला यह स्मार्टफोन ज्यादा आकर्षक है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स काफी शानदार हैं। यह स्मार्टफोन यूजर्स को भी खूब पसंद आ रहा है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 का प्रोसेसर दिया गया है। जो लैग फ्री और स्मूद प्रोसेसिंग देता है। यह 6.55 इंच के फ्लूइड एमोलेड स्क्रीन के साथ आता है।

Related Articles

Back to top button