बिजनेस

Adani Group :अड़ानी की संपत्ति में आया ज़बरदस्त उछाल, 80% तक बढ़ गया ये शेयर

अमेरिकी कंपनी हंडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। वहीं शुक्रवार को अमेरिका स्थित GQG के पार्टनर्स के साथ 15446 करोड़ के सौदे के बाद अदानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है। वहीं कंपनी के ज्यादातर शेयर अपर सर्किट में चल रहे हैं। आपको बता दें कि अदानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में इंट्राडे में 14.52% का उछाल आया है। जबकि इस कंपनी का शेयर 1842 रुपए पर पहुंच गया है। अदानी पावर, अदानी ट्रांसमिशन, अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी विल्मर और एनडीटीवी शेयर अपर सर्किट में आने शुरू हो गए हैं। वहीं इसके अन्य शेयरों में भी जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है।

एक महीने में 80% का लाभ

आपको बता दें कि अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर पिछले महीने 3 फरवरी को अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए थे। इसका मार्केट कैप बढ़कर 2,09,988 करोड़ रुपये हो गया था, जबकि बीएसई ने कहा कि अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए थे। 1000 रुपए की कीमत से करीब 80% बढ़े अडानी के शेयरों में आज लगातार चौथे दिन तेज़ी देखने को मिली है। जबकि तीसरे दिन गुरुवार को इसका टोटल मार्केट कैप 30000 करोड़ रुपए बढ़ गया। आपको बता दें की पिछले दो दिनों में अड़ानी के शेयर का कुल मूल्य 74000 करोड़ रुपये बढ़ गया है।

अड़ानी की संपत्ति में ज़बरदस्त उछाल

आपको बता दें कि हिंडन वर्ग की रिपोर्ट से पहले अड़ानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे। लेकिन जैसे ही यह रिपोर्ट आई उसके बाद अडानी की संपत्ति में काफी गिरावट देखने को मिली। ऐसे में उनके शेयर बहुत गिर चुके थे ।अब आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में गौतम अड़ानी संपत्ति में जबरदस्त उछाल आया है।और लगातार अड़ानी की संपत्ति में दुनिया के रईसों में सबसेज़् यादा ग्रोथ देखने को मिली है।ऐसे में उनकी कुल संपत्ति 44.7 बिलियन-डॉलर हो गई है। वहीं बताया जा रहा है कि अडानी एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में जबरदस्त छलांग लगायेंगे और टॉप 10 की लिस्ट में वापस आयेंगे।

Related Articles

Back to top button