बिजनेस

Vikas Ecotech Share Price: विकास इकोटेक के 3 रूपये वाले शेयर में आया तेजी का दौर, शेयर बन गया रॉकेट

विकास इकोटेक के शेयर में पिछले एक महीने से गिरावट देखने को मिल रही थी. लेकिन अब फिर से विकास इकोटेक के शेयर में तेजी का दौर देखने को मिल रहा हैं. एक बार फिर से विकास इकोटेक के 3 रूपये वाले शेयर में तेजी देखने को मिल रही हैं. जिसके चलते निवेशक इस 3 रूपये वाले शेयर को खरीदने के लिए लगे हुए हैं.

अगर बात की जाए विकास इकोटेक के आज के शेयर प्राइस के बारे में तो आज विकास इकोटेक के प्रति शेयर की प्राइस 3.05 रूपये के करीब चल रही हैं.

जब कल स्टॉक मार्केट क्लोज हुआ था. तब विकास इकोटेक के प्रति शेयर की प्राइस 3.00 रूपये के करीब चल रही थी. यानी की देखा जाए तो कल की तुलना में आज शेयर के प्राइस ने 3 रूपये का आंकड़ा पार कर दिया हैं. और विकास इकोटेक के शेयर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं. कुछ ही घंटो में यह बढ़ोतरी 1.67 फीसदी की मानी जा रही हैं.

विकास इकोटेक के शेयर के पिछले आंकड़े देखे जाए तो कुछ ख़ास कमाल नही कर पाए हैं. पिछले तीन महीने में इस कंपनी ने अपने निवेशको को महज 3 फीसदी का मुनाफा दिया हैं. जबकि एक सप्ताह में 2 फीसदी से भी कम का रिटर्न दिया हैं. लेकिन शेयर के प्राइस काफी सस्ते होने के कारण निवेशको को कोई ज्यादा नुकसान का सामना नही करना पड़ा हैं.

कुछ एक्सपर्ट का मानना है की इन दिनों विकास इकोटेक का शेयर सिर्फ 3 रूपये में बिक रहा हैं. इसलिए निवेशक खरीद सकते हैं. जब विकास इकोटेक के शेयर में भी थोडा सा भी उछाल आता हैं. तब निवेशक अपने शेयर को बेचकर मुनाफा कर सकते हैं. लेकिन विकास इकोटेक का शेयर खरीदने से पहले एक बार अपने फाइनेंस एक्सपर्ट की भी राय जरुर ले.



Related Articles

Back to top button