Viralन्यू स्टार्टअपबिजनेसशिक्षा/नौकरी

Vikas D Nahar: 20 बार असफल होने के बाद खड़ी कर दी 500 करोड़ की कंपनी, पढ़िए शार्क टैंक के नए जज की कहानी

Inspirational stories : क्या आपको पता है सफलता का मतलब क्या होता है सफलता का मतलब होता है कि आप तब तक सफल नहीं होते जब तक कि आप अपनी मंजिल तक ना पहुंच जाए इसके लिए आपका निरंतर प्रयास करना ही सफलता का एकमात्र साधन है। इसी कसौटी पर खरे उतरे हैं विकास जी नाहर जिन्होंने 20 बार असफल होने के बावजूद भी कभी हार ना मानी और अपने कड़ी मेहनत के बदौलत उन्होंने आज 500 करोड़ रुपए की एक कंपनी खड़ी कर दी।

कौन हैं (Vikas D Nahar)
विकास डी नाहर हैप्पीलो (happilo) के सीईओ और कोफाउंडर है जिन्होंने सोनी टीवी के पॉपुलर बिजनेस रियालिटी शो टाइम इन इंडिया के दूसरे सीजन में जज की भूमिका निभाई थी।
विकास डी नाहर की कंपनी हैप्पिलो बेहद पौष्टिक स्नेक्स और मुख्य रूप से ड्राई फ्रूट का बिजनेस करती है। सफलता प्राप्त करने के लिए नाहर ने अपने जीवन में काफी मेहनत और संघर्ष किया उन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत जीरो से की थी।
विकास जी नाहर ने शार्क इंडिया शो में आने से पहले अपने जीवन के बारे में बताया उन्होंने कहा कि असफलताओं से लोगों को कभी डरना नहीं चाहिए क्योंकि मुझे लगभग 20 बार असफलता मिली है। कई बार और सफल होने के पश्चात भी नाहर ने कभी हिम्मत नहीं हारी उन्होंने अपनी मंजिल प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास किया उन्होंने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए हमेशा अपने दिल की बात सुननी चाहिए और जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए।
वहीं विकास डी नाहर बताते हैं कि जब उन्होंने अपनी कंपनी हैप्पीलो की शुरुआत की थी तो उनकी टीम में सिर्फ दो ही लोग थे। ₹10000 से उन्होंने इस कंपनी का स्टार्ट किया था। किंतु उनके एक कठोर परिश्रम के बाद आज कंपनी है पी लो का मार्केट रेवेन्यू लगभग 500 करोड़ रुपए का हो चुका। आज उनकी कंपनी देश भर में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म और रिटेलर स्टोर पर अपनी मजबूती पकड़ के साथ अच्छा कारोबार कर रही है।

Related Articles

Back to top button