बिजनेस

We Work Share: रातों रात बर्बाद हुआ शेयर, 85 प्रतिशत गिरा नीचे निवेशकों का भी बुरा हाल

इन दिनों शेयर बाजार में काफी ज्यादा घमासान मचा हुआ है ऐसे में फेस्टिवल वर्कस्पेस प्रोवाइडर we वर्क का दिवालिया निकलता हुआ नजर आ रहा है। वह इस समय अपने वजूद की लड़ाई लड़ते हुए नजर आ रही है।

फेस्टिवल वर्क स्पेस प्राइवेट बी वर्कर इन दिनों दिवालिया निकलता हुआ नजर आ रहा है एक दूसरे में 47 मिलियन डॉलर की यह कंपनी लगभग अपने वजूद की लड़ाई इन दिनों मार्केट में लड़ती हुई नजर आ रही है कंपनी ने खुद यह साझा किया है कि कारोबार में बने रहने की क्षमता को लेकर संदेह अभिभावक हेड क्वार्टर वाली कंपनी ने दूसरे महीने के तीसरे हफ्ते में की 397 मिलियन डॉलर की शुद्धता घाट का दर्ज किया था वही कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि उसने भारतीय कारोबार को कोई प्रभाव अभी तक नहीं पहुंचा है।

शेयर हो रहा है बुरी तरह से गिराया

मंगलवार को तीसरे हफ्तों के नतीजे के अनुसार शेयरों में 30 परसेंट तक की गिरावट देखी गई। वहीं पिछले 1 साल के भीतर कंपनी घरों में पिन चांद परसेंट लगभग गिरावट दर्ज किया गया सिर्फ 2023 की शुरुआत में ही नहीं बल्कि 85 परसेंट तक चाहिए नतीजा स्टॉक के मामले में दर्ज किया गया वहीं बुधवार को शेयर लगभग चौथाई अनुपात के अनुसार गिरकर 0.21 पर रहा गया है‌।

कोरोना में बढ़ती रही मुसीबत

शेयर बाजारों में कोरोना कल के समय भारी मुसीबत देखने को मिली थी ऐसे में आईपीओ लाकर फंड छूटने की कोशिश को करोड़ों की वजह से झटका लगा था। अरे तमाम कोशिशों के बाद 2021 में बहुत कम वैल्यूएशन पर कंपनी अमेरिका के शेयर बाजार में लिस्टेड होने पर कायम रहे फिलहाल इसमें कभी प्रॉफिट को साझा नहीं किया।

Related Articles

Back to top button