बिजनेस

200MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 120W चार्जिंग के साथ Xiaomi 12T, Xiaomi 12T Pro स्‍मार्टफोन लॉन्‍च

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने दो लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन ’12T’ और ’12T प्रो’ लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी के दोनों ही फोन स्टोरेज तथा कलर ऑप्शन वेरिएंट में पेश किये गये हैं। शाओमी 12T में 6.67 इंच की FHD + AMOLED डॉट डिस्प्ले दी गयी है।

साथ ही इसमें मेन कैमरा 108MP, अल्ट्रा-वाइड एंगल 8MP और 2MP का मैक्रो रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसकी डिस्प्ले में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये स्मार्टफोन 8GB+128GB और 8GB+256GB वाले 2 वेरिएंट में अवेलेबल हैं।

वहीं शाओमी 12T प्रो 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB के तीन RAM-स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसमें 120Hz वाली 6.67 इंच AMOLED डॉट डिस्प्ले के साथ 200MP वाइड एंगल, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो रियर कैमरा मिलेगा। इसका सेल्फी कैमरा 12T की तरह ही है।

दोनों स्मार्टफोंस में स्नैपड्रैगन 8100-अल्ट्रा डाइमेंसिटी 5nm प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। दोनों डिवाइस में इन-स्क्रीन फिंगर प्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक सिस्टम मिलेगा, और 5000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी के साथ दोनों में 120W हाइपर चार्ज मिलेगा, जिससे मोबाइल 19 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएंगे। दोनों ही स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर बेस्ड है।

वहीं अब अगर बात की जाए शाओमी 12T स्मार्टफोन की कीमत के बारे में आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत कीमत 48,800 रुपए है। लेकिन अगर शाओमी 12T प्रो शुरुआती कीमत के बारे में बात करें 60,500 रुपए में मिलेगा।

Related Articles

Back to top button