बिजनेस

Yatharth Hospital Share Price: रातों रात इस शेयर ने लोगों को बनाया लखपति, 10 दिन पहले ही हुआ था IPO में लिस्टेड

Yatharth Hospital Share Price: अस्पतालों को संचालित करने वाली कंपनियां हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज ने जून की तिमाही नतीजों को जारी कर दिया है। इस तिमाही में कंपनी को भारी-भरकम मुनाफा हुआ है। तगड़ा नतीजा आने के बाद यथार्थ हॉस्पिटल के शेयर की कीमत में 10% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की तरफ से FY24 की यह पहली तिमाही के नतीजे की रिपोर्ट आने के बाद बीते शुक्रवार को बीएसई हॉस्पिटल के शेयर 11% से बढ़कर 349 पर पहुंच गए।


जून तिमाही में यथार्थ अस्पताल को ₹19 करोड़ का फायदा हुआ है। यह वर्ष दर वर्ष 73% की वृद्धि कर रहा है। परिचालन से कंपनी का राजस्व साल के आधार पर ₹111 करोड़ से 39% बढ़कर 154 करोड हो चुका है। जून तिमाही के दौरान एबिटा से पहले की कमाई 61% से बढ़कर लगभग 25 करोड से 41 करोड हो चुकी है।


बता दे की 7 अगस्त को यथार्थ अस्पताल की आईपीओ की सूची जारी हुई थी। इस आईपीओ की बाजार में बेहद सुस्त हालत में शुरुआत हुई, हालांकि बाद में इस शेयर ने बेहतरीन रफ्तार पकड़ी ।


शेअर का ऑल टाइम हाई 361 रुपए रहा। वहीं आईपीओ का इशू प्राइस 285 रुपए प्रति शेयर रखा गया था। इस आईपीओ में 490 करोड रुपए के नए शेयर भी जारी किए गए।


इसके साथ ही 6551690 शेयर बिक्री की पेशकश के साथ मार्केट में लाए गए थे। इस तरह कुल इश्यू साइज 686.55 करोड़ का था। यथार्थ अस्पताल एंड ट्रामा केयर सर्विसेज लिमिटेड दिल्ली के नेशनल राजधानी क्षेत्र में स्थित तीन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को संचालित करता है।

Related Articles

Back to top button