बिजनेस

ADF Foods Share Price: मोटी कमाई के लिए फ़ूड सेक्टर की इस कंपनी में कर सकते है निवेश, ब्रोकर का पसंदीदा शेयर

अगर आप शोर्ट टर्म और लोंग टर्म में मोटी कमाई करना चाहते हैं। और तगड़ा प्रॉफिट लेना चाहते हैं। तो फ़ूड सेक्टर की इस एडीएफ फूड्स कंपनी के शेयर में निवेश कर सकते हैं। एडीएफ फूड्स अपने निवेशको को पिछले काफी वर्षो से प्रॉफिट देती आई हैं। और इन दिनों भी काफी अच्छा प्रॉफिट दे रही हैं। जिसके चलते एडीएफ फूड्स का शेयर ब्रोकर का पसंदीदा बना हैं। और इन्वेस्टर्स को खरीदने की राय दे रहे हैं।

अगर बात की जाए एडीएफ फूड्स के आज के शेयर प्राइस के बारे में तो आज एडीएफ फूड्स के प्रति शेयर की प्राइस 1066.30 रूपये के करीब चल रही हैं। वही जब कल स्टॉक मार्केट क्लोज हुआ था। तब एडीएफ फूड्स के प्रति शेयर की प्राइस 1061.30 रूपये के करीब चल रही थी। यानी की कल की तुलना में आज शेयर के प्राइस में तेजी देखने को मिल रही हैं। और यह तेजी 0.47 फीसदी की मानी जा रही हैं।

एडीएफ फूड्स ने अपने निवेशको को पिछले वर्षो में काफी अच्छा प्रॉफिट दिया हैं। जैसे की साल भर में 50 फीसदी और महीने भर में 13 फीसदी तक का प्रॉफिट दिया हैं। अगर लोंग टर्म की बात की जाए तो पांच साल में इस कंपनी ने अपने निवेशको को 340 फीसदी और तीन साल में 210 फीसदी तक का रिटर्न दिया हैं। जिसके चलते इन्वेस्टर्स को लोंग टर्म और शोर्ट टर्म फायदा ही हुआ हैं।

पिछले वर्षो के आंकड़े इस कंपनी का अच्छे होने की वजह से यह शेयर ब्रोकर का पसंदीदा बना हैं। और इन्वेस्टर्स को खरीदने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन अगर आप एडीएफ फूड्स के शेयर में निवेश करना चाहते हैं। तो एक बार अपने फाइनेंस एक्सपर्ट की भी राय जरुर ले।

Related Articles

Back to top button