बिजनेसराष्ट्रीय

OLA के साथ मिलकर हर महीने आप भी करे अच्छी खासी कमाई, ओला के साथ खड़ी कर दीजिए अपनी गाड़ी

Auto news :अगर आपके पास भी आपके घर में कोई भी ऐसी बेकार गाड़ी पड़ी हुई है तो आप उसे घर में बेकार ना पड़ने दें। आप उस बेकार सी पढ़ी हुई गाड़ी को ओला के साथ जोड़कर पैसा कमा सकते हैं इस चीज को ओला बिजनेस पार्टनरशिप फ्रेंचाइजी कहते हैं। इस सिस्टम की सहारे आप कंपनी से सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे और आप अपनी गाड़ी से पैसा कमा पाएंगे आइए जानते हैं इससे बेहतर तरीके से।
ओला कंपनी 3 तरीके से अपने साथ जुड़ने का मौका देती है जिसमें partner with car, partner as driver, partner as fleet operater जैसे तीन तरीके है।

Partner with car
इस ऑप्शन के तहत ऐसे लोग जुड़ते हैं जिनके पास खुद की गाड़ी है और वह खुद की गाड़ी चला कर ही उड़ा के साथ पैसा कमाना चाह रहे हैं। ऐसे में वह लोग अपनी गाड़ी को लेकर ओला कंपनी के साथ ऐसा पार्टनरशिप कर सकते हैं और कंपनी के द्वारा मुहैया कराई जा रही बुकिंग पर आराम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Partner as a driver
auto news :इस ऑप्शन के तहत अगर आपके पास गाड़ी नहीं है किंतु आप ड्राइविंग अच्छी जानते हैं और आप नौकरी की तलाश में है तो आप एक तरीके से ओला कंपनी में ड्राइविंग प्रोफेशन से जुड़ सकते हैं। इसमें आपको गाड़ी लेकर आने की कोई आवश्यकता नहीं है, बल्कि ओला आपको खुद अपनी गाड़ी देखी और जिम्मेदार रवैया के साथ आपको गाड़ी ड्राइव करनी है। हर बुकिंग के साथ आपके लिए पैसे तय किए गए हैं। और इसके जरिए मात्र ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले लोग भी आसानी से ओला कंपनी के साथ जुड़कर पैसे कमा सकते।

Partner as a fleet operater
इस ऑप्शन के सहारे आप अपनी गाड़ी ओला कंपनी को दे सकते हैं और वह गाड़ी ओला कंपनी अपने Fleet में शामिल कर लेगी अपने गाड़ी की संख्या में इन गाड़ियों को शामिल करके कंपनी ड्राइवर पार्टनर से जुड़े हुए जितने भी लोगों हैं उनको यह गाड़ी मुहैया कराएगी और हर बुकिंग पर गाड़ी की कमाई होती है और इसके साथ ही ड्राइवर पार्टनर भी बिना गाड़ी लाए अपनी कमाई कर सकता है।

जुड़ने के लिए किस तरह करे आवेदन
Ola कंपनी से जुड़ने के लिए आपको
partner.olacabs.com जाना है और ऑनलाइन आवेदन पूरा करे और आप नज़दीक ola कंपनी के ऑफिस में जाकर अपनी मेंबरशिप ले सकते है। इसके लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट होना जरूरी है।

  • Pan card
  • Cancelled cheque or passbook
  • Aadhar card
  • Vehicle RC
  • Vehicle permit
  • Vehicle insurance
  • Driving licence

Related Articles

Back to top button