बिजनेस

zero investment business ideas: अब पूंजी के बिना कमाए 25 से 50हजार मंथली

आजकल सभी बिजनेसमैन बनना चाहते हैं और ज्यादा से ज्यादा मंथली इनकम कमाना चाहते हैं, लेकिन उनका क्या जिनके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे नहीं हो.बिजनेस में कदम रखने से पहले सारे बिजनेसमैन को सबसे पहले इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है.लेकिन अब आपका बिजनेस करने के लिए zero investment करने की जरूरत है.

यह जानते हैं कि जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ आप किस तरह अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और इसे करने के लिए आपको क्या strategy रखनी होगी?

आपने परचेज डिपार्टमेंट का नाम सुना होगा। बड़ी-बड़ी कंपनियों में खरीदारी करने के लिए एक परचेज डिपार्टमेंट होता है.ज्यादा कंपनी के लोग इस डिपार्टमेंट में अपने फैमिली और फ्रेंड को लगते हैं, लेकिन फिर भी बात नहीं बनती तो आपको ऐसे लोगों को ही तलाश करनी है तथा purchase consultent बन जाना है.इसके बाद आप अपनी फीस इसमें निर्धारित कर सकते हैं.

लेकिन आपको सिर्फ इतना ही नहीं करना आपने एफिलेटेड मार्केटिंग के बारे में सुना होगा.क्या आप जानते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग का कन्वर्जन रेट बहुत ही खराब होता है क्योंकि उन्हें यह नहीं पता होता है कि लोगों को क्या चाहिए.हमें इसके विपरीत काम करना है.सबसे पहले हम ग्राहकों की लिस्ट बनाएंगे. उसके बाद हमारे क्लाइंट को क्या चाहिए हम इसकी जानकारी लेंगे.

जब आपको इस बात की जानकारी अच्छे से हो जाएगी कि आपके क्लाइंट्स आपसे क्या चाहते हैं तो इसके बाद आप अपने पैनल में क्लाइंट की संख्या बढ़ते हुए देख सकते हैं.उसके बाद आपको उन्हें इमानदारी के साथ आपको अच्छी सर्विस देनी होगी.तो इस तरह से आप जीरो इन्वेस्टमेंट में बिजनेस में एंट्री कर सकते हैं.साथ ही इसकी मदद से आप महीने के 25 से 50 हजार से भी ज्यादा की इनकम कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button