बिजनेस

Zomato Share Price: जोमैटो के शेयर ने फिर भरी उड़ान, इन्वेस्टर्स को हुआ फायदा

पिछले एक महीने से जोमैटो के शेयर ने काफी अच्छी उड़ान भरी हुई हैं। और जिसके चलते इन्वेस्टर्स को फायदा हो रहा हैं। सिर्फ एक ही सप्ताह में जोमैटो के शेयर में 6 फीसदी और एक महीने में 15 फीसदी की तेजी देखने को मिली हैं।

जोमैटो के शेयर प्राइस 52 सप्ताह पहले अभी के शेयर के प्राइस के आधे रेट में था। जो अभी का शेयर प्राइस डबल हो गया हैं। 52 सप्ताह पहले जोमैटो के प्रति शेयर की प्राइस 43 रूपये के करीब थी जो की अब डबल हो चुकी हैं। अभी जोमैटो के प्रति शेयर की प्राइस 86 रूपये के करीब हैं।

अगर बात की जाए जोमैटो के आज के शेयर प्राइस के बारे में तो आज जोमैटो के प्रति शेयर की प्राइस 86.10 रूपये के करीब चल रही हैं। जो शेयर प्राइस सप्ताह पहले 80 रूपये के नीचे चल रही थी। कल जब स्टॉक मार्केट क्लोज हुआ था। तब जोमैटो के प्रति शेयर की प्राइस 86.80 रूपये के करीब थी। यानी की कल की तुलना में आज शेयर के प्राइस में थोड़ी सी गिरावट दर्ज हुई हैं। और यह गिरावट -0.86 फीसदी की मानी जा रही हैं।

हालाँकि अभी जो जोमैटो के शेयर का प्राइस चल रहा हैं। बह पिछले 52 सप्ताह का दूसरा हाईएस्ट आंकड़ा माना जा रहा हैं। पिछले 52 सप्ताह का हाईएस्ट आंकड़ा 87.25 रूपये के करीब रहा हैं।

वैसे तो जोमैटो के शेयर ने अपने निवेशको को लोंग टर्म भी काफी फायदा करवाया हैं। जैसे की साल भर में जोमैटो के शेयर ने अपने निवेशको को 84 फीसदी और तीन महीने में 33 फीसदी जितना पेआउट दिया हैं। इसलिए एक्सपर्ट का मानना है की जोमैटो के शेयर खरीदना फायदे का सौदा हो सकता हैं। लेकिन जोमैटो के शेयर खरीदने से पहले अपने फाइनेंस एक्सपर्ट की भी राय जरुर ले।

Related Articles

Back to top button