बिजनेसमध्य प्रदेशशिक्षा/नौकरी

कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, खाते में आएंगे ₹45000, जानिए कैसे

कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल सरकार द्वारा एक बार फिर आय में बढ़ोतरी की गई है. यह महंगाई भत्ता फरवरी मार्च-अप्रैल के लिए जारी किया गया है जिसे 3 फ़ीसदी तक बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा 800000 कर्मचारियों को होगा. आपको बता दें आठ लाख से अधिक बैंकों और अन्य कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है. यह महंगाई भत्ता फरवरी 2023, मार्च 2023 और अप्रैल 2023 के लिए किया जाएगा. बता दें कि इंडियन एसोसिएशन बैंक के अनुसार महंगाई भत्ते में इस बार 32 स्लैब की वृद्धि हुई है और महंगाई भट्टा बढ़कर 41.16 कर दिया गया है.

बता दें कि अक्टूबर 2022 के लिए एआईसीपीआई इंडेक्स 8710.36 फीसद था. जबकि नवंबर 2022 के लिए यह 8710.36 फ़ीसदी रहा. हालांकि, दिसंबर 2022 में इसमें वृद्धि देखी गई थी वही यह बढ़कर 8697.22 फीसद पहुंच गया था. इसके साथ ही सीपीआई इंडेक्स 8705 के मुताबिक डीए स्लैब 588 रिकॉर्ड किया गया हैं. इससे पूर्व के तिमाही के लिए डीए 556 स्लैब रिकॉर्ड किया गया था. इसके साथ ही 8 लाख से अधिक बैंक कर्मचारियों को फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने में महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 41.16% किया गया है. इसका लाभ कर्मचारियों को मार्च महीने से मिलेगा. मार्च महीने से उनके खाते में बढ़कर वेतन आएंगे.

Related Articles

Back to top button