बिजनेसराष्ट्रीय

Amazon, Flipkart और Snapdeal के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, बिना BIS वाले बेच रहे थे खिलौने नोटिस जारी

Amazon, Flipkart और Snapdeal आज के समय में खरीदारी के सबसे अच्छे प्लेटफार्म है। हालही में तीनो को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। हालही में consumer protection regulator CCPA ने शं को एक नोटिस दी है। बता दे की consumer protection regulator CCPA ने नोटिस जारी की है। दरअसल आपको बता दे की नोटिस खिलौनों के क्वालिटी का उल्लंघन पर दर्ज़ किया गया है। गया है की इसके अलावा देश की रिटेल स्टोर से करीब 18,600 toys को बरामद किया गया है जिसपर BIS क्वालिटी मार्क नहीं था।

44 छापे मारे और प्रमुख खुदरा स्टोरों से 18,600 खिलौने जब्त

दरअसल आपको बता दे की मीडिया से बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने मीडियो से बातचीत में कहा, ‘हमें खिलौनों की बिक्री के घरेलू निर्माताओं से शिकायतें मिली हैं जो बीआईएस मानक के अनुरूप नहीं हैं। हमने पिछले एक महीने में 44 छापे मारे और प्रमुख खुदरा स्टोरों से 18,600 खिलौने जब्त किए।’

भेजा गया नोटिस

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) की प्रमुख निधि खरे ने कहा, ‘बिना बीआईएस गुणवत्ता चिह्न वाले खिलौने बेचने पर हमने अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील को भी नोटिस जारी किया है।’ इसी वजह से Amazon, Flipkart और Snapdeal को नोटिस भेजे आगया है।

Related Articles

Back to top button