बिजनेसराष्ट्रीय

Anita Dongre: ये है भारत की सबसे अमीर फैशन डिजाइनर, ₹1000 करोड़ की चलाती है कंपनी

भारत दुनिया भर के कुछ बेहतरीन फैशन डिजाइनर जैसे मनीष मल्होत्रा रितु कुमार और सब सच्चाई का घर माना जाता है देश की सबसे अमीर और सबसे तेजी से बढ़ाने वाली फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे के मुताबिक भारत की फैशन डिजाइन में से एक है और उन्होंने देश भर में 270 से अधिक फैशन डिजाइनर स्टोर को खोल है हालांकि नंबर वन पायदान वाला ये सफर आसान नहीं है उनके करोड़ों का कारोबार सिर्फ दो सिलाई मशीनों से ही उन्होंने शुरू किया था।





मां करती थी सिलाई





अनीता डोगरा की मां पुष्पा वे अपने बच्चों के लिए कपड़े सिल करती थी जिसे अनीता डोगरा बचपन में देख उन्हें प्रेरणा मिली हालांकि उन्होंने फैशन डिजाइनर बनने की थाली बड़े होकर अनीता डोगरा को ऐसा लगा कि भारत में मुझे ही नहीं बल्कि कामकाजी महिलाओं को भी इसकी ज़रूरत है जिससे उन्हें लाभ मिल सके।







अनीता नहीं केवल दो सिलाई मशीनों और अपने पिता से एक छोटे से ऋण के साथ अपना खुद का व्यापार शुरू किया हालांकि 1995 में अनीता और उनकी बहन में एक छोटे से अपॉइंटमेंट में ही हो सके सिलना शुरू किया तमाम मॉल और बड़े ब्रांड में उनके कपड़ों को रिजेक्ट कर दिया था परंतु इससे भी उनका मनोबल नहीं टूटा आप विश्वास के साथ भी आगे बढ़ती गई।






हालांकि कई मॉल ब्रांड द्वारा स्वीकार करने के बाद भी अनीता डोगरा ने अपना यह हौसला काम नहीं होने दिया ब्रांड लॉन्च करने का फैसला किया ऐसे में उन्होंने जब भारत में एक लोकप्रिय ब्रांड और 2015 में आई एन डी डिजाइन लॉन्च करने के बाद उनको अपनी कंपनी का नाम हाउस आफ अनिता डोंगरे में उन्होंने बदल दिया।

Related Articles

Back to top button