बिजनेसराष्ट्रीय

Changes From 1 January 2023: नये साल में टोल टैक्स, एलपीजी और बैंक लॉकर सहित कई नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए कैसे जेब पर बढ़ेगा बोझ

Changes From 1 January 2023: साल के पहले ही दिन से ही सरकार द्वारा कई नियमों में बड़ा बदलाव किये गये हैं। जो नया साल शुरू होने के साथ ही लागू हो जायेंगे। बता दें कि गैस सिलेंडर की कीमतों और टोल टैक्स से लेकर बैंक लॉकर सही अन्य कई व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है। जिसका सीधी आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। यूं कहें कि आम जनता की जेब पर ये नियम भारी पडऩे वाले हैं। आज से गाड़ी खरीदना और भी महंगा हो जाएगा और साथ ही क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बड़े परिवर्तन किये गये हैं। आइए जानते हैं 1 जनवरी 2023 से क्या-क्या हुआ नियमों में बदलाव-

1. गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा हुआ
आज यानी एक जनवरी से गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ा इजाफा हुआ है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में एकसाथ 25 रुपये की वृद्धि कर दी गई है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर में इतनी राहत है कि उसकी कीमत यथावत है, घरेलू सिलेंडर की में कोई वृद्धि नहीं हुई है।

2. गाड़ी या कार खरीदना हुआ महंगा
1 जनवरी 2023 से गाडिय़ों की कीमतों में काफी इजाफा हो गया है। सभी प्रमुख निर्माता कंपनियां जैसे कि मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर, मर्सिडीज-बेंज, रेनॉल्ट, ऑडी, किआ इंडिया और एमजी मोटर सहित अन्य कई कंपनियों ने अपनी गाडिय़ों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है.

3. टोल टैक्स हुआ लागू
नये साल से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर यात्रा करने वालों को बड़ा झटका लगा है। इस रूट पर चलना आज से काफी महंगा हो गया है। अब भारी-भरकम टोल टैक्स देना होगा। वैन या हल्के मोटर वाहन को इस एक्सप्रेस वे पर यात्रा करने के लिए 610 रुपये का टोल टैक्स देना होगा। वहीं हल्के व्यावसायिक वाहन, हल्के माल ढुलाई के वाहन व मिनी बस पर 965 रुपये का टोल भरना होगा। जबकि बस या ट्रक पर 1935 रुपये का टोल टैक्स देना पड़ेगा।

4. बैंक लॉकर के नियमों में भी किया गया बदलाव
नये साल से बैंक लॉकर के नियमों में भी बदलाव किया गया है। आरबीआई ने बैंकों को आदेश देते हुए कहा है कि नये साल यानी 1 जनवरी से सभी बैं लॉकर धारक उपभोक्ताओं का एग्रीमेंट जारी किया जाएगा और जिस पर ग्राहकों को दस्तखत करना होगा। आरबीआई द्वारा नई गाइड लाइन के मुताबिक, बैंक यह तय करेंगे कि उनके लॉकर उपभोक्टता के समझौते में किसी भी तरह की अनुचित शर्त और नियम तो नहीं है।

5. क्रेडिट कार्ड के नियमों में हुआ परिवर्तन
एचडीएफसी बैंक रिवॉट्र्स प्वाइंट और फीस में भी परिवर्त किया जा रहा है। यह बदलाव भी आज एक जनवरी से लागू हो गया है। इसके अलावा एसबीआई द्वारा कुछ कार्ड के नियमों में परिवर्तन करने का निणर्य लिया गया है।

6. जीएसटी के नियमों में भी हुआ बदलाव
जीएसटी नियमों में भी 1 जनवरी से बड़ा बदलाव किया गया है। पांच 5 करोड़ से ज्यादा का सालाना टर्नओवर करने वाले कारोबारियों के लिए अब इ-इनवॉइस बनाना जरूरी कर दिया गया है।

7. मोबाइल के नियमों में हुआ भी परिवर्तन
मोबाइल फोन से संबंधित नियमों में भी कुछ बदलाव किया गया हे। आज से हर फोन निर्माता और उसका आयात व निर्यात करने वाली कंपनी को हर फोन के ईएमईआई नंबर का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।

Related Articles

Back to top button