कर्नाटकदिल्लीबड़ी खबरबिजनेसराष्ट्रीयशिक्षा/नौकरी

Free Ration Big Alert 2023: बीजेपी सरकार ने फ्री राशन लेने वालों को दिया बड़ा झटका, लगी रोक!

नई दिल्ली। केंद्र सरकार लगातार फ्री राशन देने का फैसला लेकर कोरोना काल से ही गरीब परिवारो को मुफ्त में राशन दे रही है। वही हाल ही मुफ्त राशन योजना का लाभ लेने वाले लोगो के लिए बुरी खब़र सामने आई है। केंद्र सरकार ने ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के तहत सेंट्रल पूल से राज्य सरकारों को चावल और गेहूं की बिक्री पर रोक लगा दी है। जिसका असर आम जनता पर पड़ेगा। क्योंकि वे अब अपने राज्य के नागरिकों को मुफ्त में राशन का वितरण नहीं कर पाएंगे।

मुफ्त राशन योजना

केंद्र की मोदी सरकार 26 जनवरी को 2023 को ओएमएसएस प्रणाली लेकर आई थी जिसमें राज्यों को बिना नीलामी में भाग लिए कम कीमत पर चावल और गेंहूं खरीदने का अधिकार दिया गया था। ताकि वे अपने राज्य के नागरिकों को कम दाम में राशन उपलब्ध करा सके।

कई राज्यों को लगा झटका

केंद्र ने ओपन मार्केट सेल स्‍कीम यानी ओएमएसएस के अंतर्गत राज्य सरकारों को दिया जाने वाले चावल और गेंहू की बिक्री रोक दी है केंद्र सरकार के इस फैसले के कारण कई राज्यों को झटका लगा है। हालांकि बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने बाजार में गेंहूं और चावल की कीमतों को कम करने के लिए केंद्रीय पूल स्टॉक से ओएमएसएस के अंतर्गत अनाज निजी कारोबारियों को देने की घोषणा की। जिसके लिए 15 लाख टन गेहूं की बिक्री की बात कही गई है।

यहां बंद होगा मुफ्त राशन

मीडिया रिपोर्ट कि माने तो केंद्र सरकार के फैसले के बाद से कर्नाटक सरकार में मुफ्त राशन पर रोक लग जाएगी। हालांकि सरकार के इस ऐलान के बारे में कर्नाटक सरकार को पहले ही अवगत करवा दिया गया था। वही बताया जा रहा है कि कर्नाटक ने राज्य की जनता के लिए आगामी महीने यानी की जुलाई माह के लिए बिना ई-नीलामी के OMSS के तहत 3,400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 13,819 टन चावल की मांग की थी लेकिन भारतीय खाद्य निगम (FCI) के आदेश के बाद से राज्य सरकारों के लिए ओएमएसएस (घरेलू) के तहत गेहूं और चावल पर रोक लगा दी है।

यहां मिलेगा मुफ्त राशन

बता दें कि केंद्र सरकार ने हालही में ओएमएसएस के अंतर्गत चावल और गेंहू की बिक्री रोक दी है किंतु अभी भी पहाड़ी, पूर्वोत्तर राज्यों, आपदा ग्रसित राज्यों के लिए यह बिक्री जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button