बिजनेसराष्ट्रीय

Gold Silver Price: नए साल महंगे हुए जेवर, सोना में 4200 और चांदी 9 हजार रुपये की आई तेजी, जानिए क्यों लगातार बढ़ रही कीमतें

साल 2022 में दिवाली के मौके पर सोने और चांदी की रिकार्ड बिक्री हुई थी। अब एक बार फिर से कोरोना अपने पैर पसारने लगा है। जिसके बाद इन दोनों ही कीमती धातुओं की कीमत में इजाफा हो रहा है। इस बार नवंबर-दिसंबर हुई बड़ी संख्या में शादियों ने भी सोने के रेट को बढ़ाने में मदद की है। जानकारों का मानना है कि आगामी दिनों में सोना और ऊपर चढ़ते हुए अपने पुराने 56,200 रुपये के रिकार्ड को भी तोड़ देगा। वहीं चांदी की बात करें तो इसका रेट 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक चढऩे की संभावना है।

Gold Silver Price
सोने और चांदी में इतने रुपये की आई तेजी

दीपावली के बाद 1 नवंबर से 30 दिसंबर तक करीब 60 दिनों के दौरान रेट पर नजर डाले तो सोने के भाव में 4176 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की वेबसाइट (https://ibjarates.com) पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सोना 1 नवंबर 2022 को 50691 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। ऐसे ही 1 नवंबर से 30 दिसंबर तक चांदी के भाव में 9044 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है। 1 नवंबर को चांदी का भाव 59048 रुपये था, जो 30 दिसंबर को बढ़कर 68092 रुपये प्रतिकिलो हो गया।

सोने-चांदी के भाव का ताजा हाल
बता दें कि साल के आखिरी दिन 30 दिसंबर को बंद हुए कारोबारी सत्र में 24 कैरेट सोना बढ़कर 54867 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 68092 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इसके साथ ही यदि आप इन दोनों महंगी धातुओं को खरीदने जा रहे हैं तो आपको 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज भी अलग से देना होगा। वहीं 23 कैरेट सोने की बात करें तो इसकी कीमत 54647 रुपये, 22 कैरेट सोना 50258 रुपये और 18 कैरेट गोल्ड 41150 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच चुका है।

अभी और ऊपर जाएगा सोना-चांदी का दाम
साल 2022 में नवंबर और दिसंबर महीने में रिकार्ड शादियां हुई। वहीं साल २०२३ में जनवरी के अंत में शादियों का दौर शुरू हो जाएगा जो फरवरी में भी जारी जारी रहेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार नवंबर 2022 से फरवरी 2023 तक देशभर में करीब 32 लाख शादियां होने का अनुमान है। वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी फिर से फैलने के कारण लोग सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ेंगे। इन दोनों ही परिस्थितियों में सोने की मांग में इजाफा होगा जिससे इनके कीमत भी बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button