बिजनेसराष्ट्रीय

दीपावली से पहले सोने-चांदी में भारी गिरावट, खरीदने से पहले देख लें नए रेट

यदि आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो अभी आपके के लिए अच्छा मौका हो सकता है। क्यों कि ऐन दिवाली से पहले पहले सोने की कीमत में उठा-पटक का दौर चल रहा है। सोमवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज और सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में मिलाजुला असर दिखाई दिया। वहीं जानकारों का कहना है कि धरतेरस तक सोने के दाम में तेजी आएगी। यदि आप ज्वैलरी खरीदने की सोच रहे हैं, तो पहले भी खरीद सकते हैं। क्यों कि पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमत में रिकार्ड स्तर पर गिरावट देखी गई है। पिछले 7 महीने में सबसे निचले स्तर पर आ गई थीं।

सोमवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर का रेट 251 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 50511 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। जबकि चांदी 684 रुपये चढ़कर 55910 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। बता दें कि इसके पहले सेशन में सोना 50260 रुपए पर और चांदी 55226 रुपये पर बंद हुई थी।

वहीं ूदसरी और सोमवार को इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 123 रुपये की गिरावट रही और यह प्रति 10 ग्राम 50315 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, 999 वाली टंच चांदी गिरकर 55452 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। वहीं 23 कैरेट सोने की बात करें तो सोमवार को 23 कैरेट सोने का रेट 50114 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 46089 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट 37736 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

Related Articles

Back to top button