क्राइमबिजनेसभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

Bansal Group के 40 ठिकानों पर Income tax department की रेड

मध्य प्रदेश की राजधानी BHOPAL में आयकर विभाग (Income tax department) ने बंसल ग्रुप ( Bansal Group’s) के भोपाल, इंदौर और मंडीदीप (Bhopal, Indore and Mandideep) सहित 40 अलग-अलग स्थानो में एक साथ रेड डाली। यह कार्यवाई आज सुबह 6 बजे की गई। आयकर विभाग (Income tax department) कि इस कार्यवाई के बाद बंसल ग्रुप सहित कई नामची ठेकेदारो के होश उड गये है।

भोपाल में बंसल ग्रुप (Bansal Group) ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati Railway Station) का रिडेवलमपेंट का काम किया है। जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने किया था। बंसल ग्रुप अस्पताल, रियल स्टेट, एजुकेशन (Bansal Group is working in many sectors including Hospital, Real Estate, Education) समेत कई सेक्टर में काम कर रहा है।
इनकम टैक्स (Tax team) की टीम ने एक साल पहले भी बंसल ग्रुप के 18 ठिकानों (18 locations of the Bansal Group) पर छापेमारी की थी। बंसल ग्रुप के मालिक अनिल बंसल (Anil Bansal) और सुनील बंसल (Sunil Bansal) है। उन्होंने पिछले साल आयुष्मान अस्पताल (Ayushman Hospital) खरीदा था। उस समय इनसे जुड़े दो डॉक्टरों (doctors) के ठिकानों पर भी टीम ने छापेमारी की थी।

आयकर विभाग (Income tax department) की टीम सुबह-सुबह बंसल ग्रुप ( Bansal Group’s) के घर व आफिस (house and office )सहित 40 स्थानो पर पहुच गई। आयकर (Income tax) की टीम को देखकर हडकंप मच गया। आयकर (Income tax) ने भोपाल, इंदौर, और मंडीदीप (Bhopal, Indore and Mandideep) में छापामार दलों ने तलासी लेना शुरू कर दिया।
आयकर (Income tax) कि वाहनो में रिंग सेरेमनी (ring ceremony) के स्टीकर लगे हुये थे।

बताया गया है कि सभी वाहनो में इन्दौर के नम्बर प्लेट (Indore number plates) लगे हुये है। आयकर विभाग की टीम (Income Tax Department team) को आय से अधिक की सम्पत्ति के दस्तावेज मिलने की जानकारी लगी है, फिलहाल अभी आयकर (Income Tax Department team) की कार्यवाई जारी है, दोपहर तक कुछ नया ख्,ाुलासा होने की जानकारी आ रही है।

Related Articles

Back to top button