बिजनेसराष्ट्रीय

UP IT Raid: यूट्यूबर के घर इनकम टैक्स ने मारा छापा, 24 लाख से कैश बरामद करोड़ों का बंगला

आए दिन यूट्यूब चैनलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में हर कोई अपने आप को यूट्यूब के माध्यम से अपना नाम कमाना चाह रहा है नाम के साथ-साथ ढेर सारी दौलत विवेक अपने नाम करना चाह रहा है ऐसे में एक यूट्यूब पर से जुड़ा एक मामला सामने आया है.

उत्तर प्रदेश में एक यूट्यूब पर पर पड़े छापे के बाद यह सवाल बहुत तेजी से खड़ा हो रहा है कि आयकर विभाग को एक यूट्यूब पर के घर पर छापेमारी के बाद 24 लख रुपए तक की नगदी बरामद हुई है यूट्यूब पर का परिवार खुद इसे साफ सुथरा जाहिर कर रहा है जबकि पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

यूट्यूब से की करोड़ों की कमाई

एनडीटीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक तस्लीम नाम के एक युवक ने कुछ साल पहले ही अपना एक यूट्यूब पर यूट्यूब चैनल शुरू किया और वह बरेली का रहने वाला है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तस्लीम ने अपने यूट्यूब चैनल से एक करोड रुपए की कमाई लगभग की है. यूट्यूब पर आरोप है कि उसने अवैध तरीके से कमाई करना शुरू कर दिया है फिलहाल तस्लीम का परिवार इन आरोपों से साफ इनकार कर रहा है।

तस्लीम फिरोज के भाई का कहना है कि भाई शेयर मार्केट में जुड़े हुए हैं और वह उनसे जुड़े वीडियो को बनाते हैं वह अपनी इनकम पर टैक्स भी जमा करते हैं। फिरोज के अनुसार उनका भाई अपना यूट्यूब चैनल ट्रेडिंग हब चलता है.

और वही तस्लीम के परिवार के दावा है कि यूट्यूब से हुई. 1.2करोड रुपए की कमाई आए थे वह पहले ही 4 लाख टैक्स दे चुके हैं फिर उसका कहना है कि हम कोई गलत काम नहीं कर रहे हम अपना यूट्यूब चैनल साफ तरीके से चलते हैं जिससे हमें अच्छी कमाई होती है छापेमारी के एक सोची समझी चाल है

Related Articles

Back to top button