बिजनेसराष्ट्रीय

LPG Cylinder New Rule March 2023 : खाली है तो भरवा ले अपना गैस सिलेंडर, वरना मार्च महीने आते ही जेब से खर्च करने पड़ेंगे अधिक पैसे

LPG Cylinder New Rule March 2023 : मार्च को शुरू होने में कुछ ही घंटे बाकी है हर महीने के साथ पैसे से जुड़ी नियमों में बदलाव होते हैं इन बदलाव का असर आपके घर के बजट पर सीधे पड़ता है. सरकार ने फरवरी में कई नियमों में बदलाव की है आने वाले महीने में आपको कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे जैसे घरेलू गैस सिलेंडर बैंक लोन महंगा हो सकता है. ट्रेनों के समय में फेरबदल कई नियम शामिल है.

1 मार्च से होंगे ये बड़े बदलाव

1 मार्च से काशी विश्वनाथ मंदिर की आरती हो जाएगी महंगी

धर्म नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में बाबा की 1 मार्च से आरती महंगी हो जाएगी मंगल आरती के लिए डेढ़ सौ रुपए अब से ज्यादा देने होंगे इससे पहले 350 देने होते थे अब 500 रुपये लगेंगे यह नियम 1 मार्च से 2023 से लागू किया जाएगा.

बैंक रहेंगे 12 दिन बंद

मार्च के महीने में होली और नवरात्रि के त्यौहार पढ़ रहे हैं RBI के द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार मार्च 12 दिन बैंक बंद रहेंगे इस महीने होली और नवरात्रि की छुट्टियां के अनुसार मार्च में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे इस महीने होली और नवरात्रि की छुट्टी इसमें बैंक की साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है. इसलिए बिना किसी देरी किये बैंक से लिपटे सारे कम समय से निपटा लें भारत में बैंक महीने के पहले तीसरे शनिवार को खुलेंगे जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टियां रहेंगी.

1 मार्च से बदल जाएंगे ट्रेनों के टाइम टेबल

गर्मी के कारण रेलवे ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया जा सकता है मार्च में नया शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा

1 मार्च से महंगे हो जाएंगे बैंक के लोन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में वृद्धि की है जिसके बाद कई बैंकों ने एमसीएलआर दरों में इजाफा कर दिया है जिसका सीधा असर लोन और ईएमआई पर पड़ेगा लोन पर ब्याज दरें बढ़ा सकती हैं कई बैंकों द्वारा निर्धारित की नई दरें 1 मार्च से लागू की जाएंगी.

Related Articles

Back to top button