बिजनेसराष्ट्रीय

Maruti की नई Alto K10 आपके लिए है बेहतर कार, जानिये इसकी 5 बड़ी खूबियां

मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी New Alto K10 कार को मार्केट में लॉन्च किया है, इस कार को नए 5th जनरेशन HEARTECT platform पर तैयार किया गया है। अब साइज़ में यह कार बड़ी और बोल्ड हो गई है। कंपनी ने इसमें नया इंजन भी लगाया है जो पहले से ज्यादा माइलेज देने के साथ ही बेहतर परफॉरमेंस भी देता है। यदि आप बजट 4 लाख के आसपास ऊपर है और आप एक एंट्री लेवल कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको बताते हैं कि क्यों All New K10 कार आपके लिए बेहतर है? इस कार की शुरूआती कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.83 लाख रुपये तक जाती है।

डिजाइन में नया लुक

मारुति नई Alto K10 के डिजाइन में बदलाव किया गया है, यह कार अब पहले से बेहतर और बड़ी हुई है। इस कार को नए 5th जनरेशन HEARTECT platform पर तैयार किया है। New Alto K10 की लंबाई 3530 मिमी, चौड़ाई 1490 मिमी और ऊंचाई 1520mm दी गई है। अब इस कार व्हीलबेस 2380mm लंबा है। इसके साथ ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm हुआ है। इसमें नए 13-इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं।

ज्यादा और बेहतर स्पेस

मारुति सुजुकी की नई Alto K10 में अब आपको काफी बेहतर स्पेस भी मिलता है। इस कार में 5 लोगों को बैठने की जगह है। इसमें लेगरूम और हेडरूम के लिए बढ़िया जगह मिल जाती है।

मजेदार फीचर्स

नई Alto K10 में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है इसमें नया अपहोल्स्ट्री, रिडिजाइन किया गया डैशबोर्ड, माउंटेड कंट्रोल सहित मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी है। कंपनी के अनुसार नई ऑल्टो में 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, और इसका टर्निंग रेडियस 4.5 मीटर है।

दमदार इंजन के साथ बेहतर माइलेज

नई ऑल्टो K10 में इंजन की बात करें तो इस बार All New K-Series वाला 1.0L Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है जोकि 67bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है । माइलेज के आंकड़े 24.90kmpl (AMT) और 24.39kmpl (MT) मिलता हैं।

किफायती व दमदार परफॉरमेंस

इसमें लगा इंजन न सिर्फ किफायती है बल्कि माइलेज भी काफी अच्छा है। यह कार सिटी और हाइवे दोनों ही जगहों में काफी अच्छा प्रदर्शन करती है। इसे ड्राइव करना भी काफी आसान है। भीड़-भाड़ वाले रास्तों पर आप इसे सरलता से हैंडल कर सकते हैं। कुल मिलाकार यह एक बेहतर एंट्री लेवल कार है जोकि डेली यूज़ के हिसाब से परफेक्ट है।

Related Articles

Back to top button