बिजनेसराष्ट्रीय

सिर्फ 55 रुपये लीटर मिल रहा है पेट्रोल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया ऐलान ? PIB ने बताया क्या है मामला

देश में पेट्रोल डीजल की क़ीमतें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इसका असर प्रतिदिन वाहनों से घर से ऑफिस जाने वालों पर पद रहा है। वर्तमान समय में पेट्रोल की क़ीमत 100 के पर चल रही है। हर तरफ़ पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते हुए दामों के कारण हाहाकर मचता हुआ दिख रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मेसेज तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमे नितिन गड़करी द्वारा बताया जा रहा है की अब पेट्रोल 55 रुपये लीटर मिलेगा। आइये आपको बताते है इस वायरल मेसेज की सच्चाई ।

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत सी खबरे सामने आ रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमे बताया जा रहा है कि देश भर में नितिन गड़करी ने पेट्रोल और डीजल को सस्ता कर दिया है, अब पेट्रोल सिर्फ़ 55 रुपये लीटर मिलेगा।

PIB ने ट्वीट कर खबरों का किया खंडन
वायरल हो रहे इस पोस्ट को पीआईबी ने ऑफिसियल ट्वीट कर लिखा है कि, एक यूट्यूब चैनल द्वारा क्लेम किया जा रहा है कि, नितिन गड़करी ने घोषणा करते हुए कहा है कि पेट्रोल अब से सिर्फ़ 55 रुपये लीटर मिलेगा। बाद में पीआईबी ने इसकी सच्चाई का पता लगाया है।
वायरल हो रही इस खबर में लिखा है कि मोदी के राइट हैंड ने कर दिया ऐलान अब देश में 50 रुपये प्रति लीटर होगा डीजल का भाव। इसी के साथ पेट्रोल 55 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। जिसके बाद पीआईबी ने इस दावे को पूरी तरह से फ़र्ज़ी बताया। साल 2018 के इस स्टेटमेंट को वीडियो में ग़लत तरीक़े से दिखाया जा रहा है। फ़िलहाल सरकार की तरफ़ इस तरह की कोई स्टेटमेंट नहीं दी गई है।

Related Articles

Back to top button