बिजनेसराष्ट्रीय

Oppo के नए स्मार्टफोन में 7GB रैम के साथ मिलेंगे कई बेस्ट फीचर, कीमत भी है बहुत कम

भारत में ओप्पो (Oppo) ने अपनी A सीरीज के नए बजट स्मार्टफोन Oppo A17K को लॉन्च किया है। यह लेटेस्ट 4G फोन 3जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज साथ आता है। खास यह है कि इस में फोन 4जीबी वर्चुअल रैम फीचर को भी सपोर्ट करता है, जिससे इसकी कुल रैम 7जीबी हो जाती है। इसकी कीमत कंपनी ने 10,499 रुपये रखी है। यह फोन को कंपनी की वेबसाइट के अलावा दूसरे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स से भी आप खरीद सकते हैं।

Oppo A17K के फीचर

Oppo A17K फोन में 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। जो 60Hz के रिफ्रेश रेट और 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। फोन 3जीबी रैम+4जीबी वर्चुअल रैम कुल 7जीबी रैम साथ ही 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर में कंपनी ने इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट ऑफर कर रही है।

8 मेगापिक्सल काकैमरा

फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा फोटोग्राफी के लिए दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस ओप्पो के इस नए फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। जो कि 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह फोन IPX4 रेटिंग के साथ आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

Related Articles

Back to top button