बिजनेसराष्ट्रीय

PM krishi 13th Installment: प्रधानमंत्री किसान की 13वी इंस्टालमेंट पर बेहद अहम अपडेट, इस तारीक को जारी होगा सम्मान निधि के पैसे

किसानों के बेहतरी के लिए सरकार के द्वारा वक्त वक्त पर तमाम तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के अच्छे भविष्य के लिए किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की थी। अभी तक इस योजना की 12 इंस्टालमेंट इस योजना को प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के खाते में जमा की जा चुकी है। बहुत जल्द किसानों के बैंक अकाउंट में 2,000 रुपए की 13 वी किस्त मिलने की संभावना जताई जा रही है। वही किस्त का भुगतान दिसंबर महीने से मार्च महीने की अवधि के लिए किया जाना है। इस योजना के तहत अभी तक 75 हजार करोड़ रुपए का खर्च कर 12 किस्ते दी जा चुकी है। आइए जानते है क्या है पीएम किसान योजना!

पीएम किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार के द्वारा एक प्रायोजित स्कीम है। जिससे करीब करीब 12 करोड़ किसान परिवार को फायदा पहुंचता है। इस योजना के तहत किसानों के खाते में छह हजार रुपए की तीन किस्तों को हर वर्ष ट्रांसफर किया जाता है।

पीएम किसान की 13वी किस्त तारीख

अभी तक पीएम किसान की 13वी किस्त को लेकर किसी भी तरह की तारीख को लेकर कोई खबर सामने नही आई है। सरकार की तरफ से कोई निश्चित तारीख नही बताई गई है, की योजना के लाभार्थियों को कब राशि दी जाएगी, किंतु आशा जताई जा रही है की जनवरी के अंतिम हफ्ते से लेकर फरबरी के पहले सप्ताह तक कभी भी पीएम किसान का रुपए जारी किया जा सकता है।

पीएम किसान की 13वी किस्त के लिए अपनी उपयोगकर्ता की स्थिति को जांचने के लिए आपको बस दो मिनट खर्च करना पड़ेगा।

  • स्टेप 1 आप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए pmkisan.gov.in
  • स्टेप 2 होम पेज पर जाने के बाद आपको किसान कॉर्नर अनुभाग के अंतर्गत प्रदर्शित लाभार्थी स्थिति का ऑप्शन चुने।
  • स्टेप 3 पोर्टल में लॉगिन करने के लिए आपको रजिस्टर आधार नंबर और बैंक खाता नंबर डालना होगा।
  • स्टेप 4 इसके बाद आपको डाटा प्राप्त करने की लिंक पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 5 अब आपके पास किसान किस्त की जो भी सूचना होगी आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगी।
  • स्टेप 6 वही इसके बारे में जानने के लिए आप टोल फ्री नंबर 155261 पर कॉल कर भी सूचना प्राप्त कर सकते है।

पीएम किसान योजना के अंतर्गत सभी पीएम किसान योजना के लाभार्थी को 13 वी किस्त की राशि को प्राप्त करने के लिए ई केवाईसी पूरा करना जरूरी है। इस केवाईसी को आप पीएम किसान पोर्टल से भी कर सकते है। वही बायोमेट्रिक ई केवाईसी के लिए आपको नजदीकी सीएससी केंद्र भी जा सकते है। वही ऑनलाइन ई केवाईसी करना भी बेहद आसान है हम आपको कुछ स्टेप भी बताएंगे।

इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की वेबसाइट पर जाने के बाद ई केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और पीएम किसान खाते से जुड़े मोबाइल नंबर को डालना है। इसके बाद आपके पंजीकृत नंबर पर एक ओटीपी आएगी, आपको ओटीपी दर्ज करनी है और आपका आसानी से ई केवाईसी पूर्ण हो जायेगा।

Related Articles

Back to top button