बिजनेसराष्ट्रीय

पंजाब नेशनल बैंक ने सेविंग के साथ FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, अभी उठायें लाभ

FD और 2 करोड़ से कम वाले बैंक अकाउंट में ब्याज दरों पर बढ़ोतरी

पब्लिक सेक्टर (Public Sector) बैंकों में से पंजाब नेशनल बैंक(PNB), ने फिक्स्ड डिपोज़िट (FD) और 2 करोड़ से कम रुपये से सेविंग अकाउंट में ब्याज की दरों में बढ़ोतरी कर दी है । बैंक ने वेबसाइट के द्वारा बताया है कि, नयी ब्याज दरें 1 जनवरी 2023 से लागू हो जाएगी।पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज के दर को 50 बेसिस पॉइंट बढ़ाया है तो वहीं सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों को 25 बेसिस पॉइंट से बढ़ाया है।

Fixed Deposit (FD) पर इतना मिल रहा ब्याज

बैंक ने 7 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 3.50% ब्याज दर, 180 दिनों से 1 वर्ष से कम दिनों में पूरी होने वाली राशि पर 5.50% ब्याज दर, 1 साल से 665 दिनों में पूरी होने वाली जमा राशि पर 6.75% ब्याज दर का लाभ मिलेगा।

वहीं बैंक 666 दिनों में पूरी होने वाली जमा राशि पर 7.25% की ब्याज दर देगी, 667 दिनों से 2 साल में परिपक्व होने वाली राशि पर 6.75% की ब्याज दर और तीन साल से ज़्यादा के समय में पूरी होने वाली एफ़डी पर 6.50% ब्याज दर का लाभ दे रहा है।

आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 666 दिन की जमा राशि पर सीनियर सिटीजन को 7.25% ब्याज दर एवं सुपर सीनियर सिटिज़न को 7.75% के ब्याज दर का लाभ दे रहा है।

Related Articles

Back to top button