बिजनेसराष्ट्रीय

बिजली बिल से पाना चाहते हैं छुटकारा तो घर की छत पर आज ही लगाए ये मशीन, सालों तक पाए बिजली से छुटकारा

जैसे-जैसे महंगाई बढ़ रही है वैसे वैसे हमारे खर्चे भी बढ़ते जा रहे हैं, खाने पीने की चीजों से लेकर बिजली तक सभी चीजें महंगी होती जा रही हैं ऐसे में सब चाहते हैं कि बस कैसे करके हमें इस बिजली के बिल से छुटकारा मिल जाए। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैंडजॉब बिजली के बिल से छुटकारा चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि हम आपको इस लेख में एक ऐसी मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने घर की छत पर लगाकर बिजली के बिल से छुटकारा पा लेंगे…

आम तौर पर जब हम किसी विंड Wind mill (पवन चक्की) को देखते हैं तो हमें लंबे-लंबे टावर पर घूमते हुए तीन ब्लेड दिखाई देते है। अब टेक्नोलॉजी आगे बढ़ चुकी है और बढ़ती तभी मजे के साथ अब ऐसे विंडमिल बनाए जा चुके हैं,जिसे घर की छत पर भी लगाया जा सकता है। ऐसी ही एक पवन चक्की की वीडियो वीडियो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर की है। वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि भारत के लिए ये ट्यूलिप टरबाइन एक आदर्श है, कम जगह घेरे, लागत में कम और साथ ही ग्रामीण और शहरी दोनों जगह के लिए उपयोगी है।

इस पवन चक्की का नाम Tulip Wind Turbine है। इसकी खासियत के बारे में बात करें तो इसकी खासियत ये है कि इसे बेहद कम जगह में और कहीं पर भी लगाया जा सकता है। इसके लिए न तो लंबे टावर और ना ही बहुत ज्यादा जगह की जरूरत पड़ती है। साथ ही बेहद कम कीमत और लागत में ये ग्रीन एनर्जी प्रोड्यूस कर सकती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये कम हवा में भी बिजली उत्पन्न कर सकते है।

Related Articles

Back to top button