बिजनेसमनोरंजनराष्ट्रीय

राधिका मर्चेंट बनने वाली हैं अंबानी परिवार की छोटी बहू, जानिए क्या है इनका फैमली बैकग्राउंड

देश मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर में इन दिनों एक बार फिर से जश्न का माहौल है। रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के बड़े बेटे के बाद अब उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी होने जा रही हैं, पिछले दिनों उनकी सगाई हो गई है। अनंत अंबानी की जीवन साथी राधिका मर्चेंट बनने जा रही हैं। शादी से पूर्व अनंत और राधिका मर्चेंट का ‘रोका’ इस इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। सोशल मीडिया रोका सेरेमनी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। ऐसे में हर कोई यही जानना चाह रहा है कि राधिका मर्चेंट कौन हैं? तो आइए बताते हैं अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू का फैमली बैकग्राउंड-

Radhika Merchant

अरबपति उद्योगपति की हैं इकलौती बेटी
अंबानी परिवार की होने वाली बहू कोई आम लड़की नहीं बल्कि बेहद खास हैं। राधिका एक जाने माने बड़े व्यापारिक परिवार से संबंध रखती हैं। दरअसल राधिका मर्चेंट एनकॉर हेल्थकेयर के सीईओ और अरबपति बिजनेसमैन विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की इकलौती बेटी हैं। बता दें कि राधिका का जन्म 18 दिसंबर, 1994 को हुआ था। खास बात यह है कि राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं और बचपन के दोस्त हैं।

Radhika Merchant

राधिका को भी नीता की तरह है डांस का बेहद शौक
राधिका मर्चेंट को भी अपनी होने वाली सास नीता अंबानी की ही तरह डांस का बेहद शौक है। 8 साल तक उन्होंने भरतनाट्यम का प्रशिक्षण लिया है। इसके अलावा राधिका ने मुंबई में श्रीनिभा आट्र्स से इंडियन क्लासिकल डांस भी सीखा है। उनके डांस गुरु का नाम भावना ठाकर है। नृत्य के अलावा राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक में बैचलर की पढ़ाई की। पुराने पारिवारिक संबंध होने के चलते अक्सर राधिका को अंबानी परिवार के पारिवारिक आयोजनों में देखा गया है।

Radhika Merchant
अपने फैमिली बिजनेस को राधिका ने किया ज्वाइन

राधिका अपनी पढ़ाई पूरी करते के बाद भारत लौटकर इंडिया फस्र्ट ऑर्गनाइजेशन और देसाई एंड दीवान जी जैसी फर्म में इंटर्नशिप किया था। इसके बाद उन्होंने अनुभव प्राप्त करने के लिए मुंबई की रीयल एस्टेट कंपनी इस्प्रवा में जूनियर सेल्स मैनेजर तौर पर काम किया। उसके बाद उन्होंने अपना फैमिली बिजनेस ज्वाइन किया है।

Related Articles

Back to top button