न्यू स्टार्टअपबिजनेस

एलन मस्क को लेकर ‘जिंदा नॉस्त्रेदमस’ की नई भविष्यवाणी, हर भविष्यवाणी हो रही है सच

दुनियाभर में कई ऐसे भविष्यवक्ता रहे हैं जिनके द्वारा की गई भविष्यवाणियां का काफी सही रही है। बुल्गारिया की बाबा वेंगा के साथ ही फ्रांस के मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस को इसी श्रेणी में प्रमुख रहे हैं। मौजूदा दौर में एक ऐसे ही भविष्यवक्ता है जिनके द्वारा की गई भविष्यवाणियां न केवल बड़ी सुर्खियां बटोरती हैं बल्कि काफी सटीक भी रहती है। उनके द्वारा की गई लगभग हर भविष्यवाणी सच साबित हुई है। ब्राजील के एथोस सैलोम नाम के भविष्यवक्ता की लगभग सभी भविष्यवाणी सच साबित हुई है। यही कारण है कि उन्हें आधुनिक जमाने का नास्त्रेदमस कहा जा रहा है।

एलन मस्क को लेकर एथोस सैलोम द्वारा की गई भविष्यवाणी चारों तो चर्चा का विषय बनी हुई है। अपनी भविष्यवाणी में उन्होंने दावा किया है कि एलन मस्क तीसरे विश्व युद्ध को भड़काने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही कहा कि तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत रूस से हो सकती है।

‘जिंदा नास्त्रेदमस’ की उपाधि पा चुके एथोस सैलोम पहले भी ऐसी कई भविष्यवाणी कर चुके हैं, जो लगभग सच भी साबित हुई है। मोबाइल फोन को लेकर की गई उनकी भविष्यवाणी पूरी तरह से सच साबित हुई है। अपनी भविष्यवाणी में उन्होंने कहा था कि मोबाइल फोन पूरी दुनिया को कंट्रोल में ले लेगा। जो मोबाइल फोन का अधिक इस्तेमाल करेगा वह भगवान विरोधी हो जाएगा।

एलन मस्क को लेकर किए गए दावे में एथोस सैलोम ने बताया कि वो ‘एंटीक्रिस्ट’ बन जाएगा। यानि की एलन मस्क ईसाई धर्म के शत्रु बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में भगवान पर भरोसा करने वाले और न करने वाले लोगों के बीच युद्ध छिड़ जाएगा।

गौर करने वाली बात है कि इससे पहले रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के पोप पैट्रिक किरील ने भी कुछ इसी तरह की भविष्यवाणी की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि एक मसीहा विरोधी आएगा जिसकी वजह से दुनिया में जंग छिड़ जाएगी। एथोस सैलोम ने कहा है कि वो ईसा मसीह विरोधी कोई और नहीं बल्कि एलन मस्क होंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले एथोस सैलोम ने कोविड-19 से लेकर क्वीन एलिजाबेथ के मौत और एलन मस्क के ट्विटर के मालिक बनने की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई। अपनी भविष्यवाणी में उन्होंने कहा था कि आने वाले वक्त में रोबोट इंसानों की की जगह ले लेगा। सैलोम ने फीफा विश्वकप 2022 के बारे में जो भविष्यवाणी की थी वह पूरी तरह से सच साबित हुई। टूर्नामेंट से पहले ही उन्होंने भविष्यवाणी में कहा था कि लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना और किलियन एम्बाप्पे की फ्रांस के बीच वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। अपनी भविष्यवाणी में उन्होंने मेसी को विश्वविजेता भी बताया था।

36 वर्षीय भविष्यकर्ता ऐलोन ने बताया था कि जब वो 12 साल के थे तो तब से उन्हें चीजों को महसूस करने की शक्ति मिली हुई है। एथोस ने साल 2023 के लिए कई संभावित भविष्यवाणियां की हैं। एथोस ने महामारी के बारे में बताया है। उनका कहना है कि अंटार्कटिका में बर्फ की सतह के नीचे एक नया घातक वायरस है जो दुनिया में तबाही मचा सकता है। साइबेरिया में बर्फ के नीचे विषाणुओं पर वैज्ञानिकों के शोध से सैलोम की भविष्यवाणियों को काफी बल मिलता है।

Related Articles

Back to top button