क्राइमदिल्लीबड़ी खबरबिजनेसरिलेशनशिपलाइफस्टाइल

OYO Rooms: ओयो के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब जाने से पहले तुरंत दे ध्यान

oyo hotel आज के डिजिटल दौर में आयो होटल से कोन वाकिफ़ नहीं है चाहे वो कपल्स हो या कोई और ओयो होटल अपने ग्राहको को आनलाईन सुविधा देता है जो घर बैठे या कही से भी रुम बुक कर सकते है। लेकिन ओयो ने अपने नियमों में बदलाव कर रहा है। अगर आप भी ओयो होटल्स के शोकिन है या फिर ओयो होटल में ठहरना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि ओयो होटल में कुछ बदलाव हुआ है।

आनलाइन कराना होगा पंजीयन

इसके साथ ही अब हरियाणा सरकार भी अलर्ट मोड़ पर है और कई जगहों पर अवैध रूप से गेस्ट हाउस होमस्टे ओयो आदि की गतिविधियां पर भी अब पुलिस ध्यान रख रही है वही आपको बता दे कि सरकार ने साफ कर दिया है कि सभी गतिविधियों को ध्यान रखना होगा वरना आपको बहुत पछताना पड़ेगा.नए नियम के अंतर्गत प्रदेश में चलने वाले प्रत्येक होटल का पंजीकरण कराना जरूरी है. इसके साथ ही साथ होटल में रुकने वाले लोगों का पंजीकरण कराने के साथ-साथ उनका विवरण से लेकर सुरक्षा तक का सभी मानक तय किए जाना जरूरी है. पुलिस इन प्रतिष्ठानों के संचालक करने वाले का जवाबदेही भी तय करेगी। गृह विभाग में जो नियमावली तैयार किया है उसके अनुसार एस्ट्रेफोबिया होटल के पंजीकरण के लिए पोर्टल शुरू करने का प्रस्ताव है और सभी संस्थानों का पंजीकरण जरूरी है।

इस वजह से हुआ बदलाव

दरसल आपको बता दें कि यह बड़ा बदलाव हरियाणा में हुआ है और अब होटल गेस्ट हाउस या होमस्टे से जुड़े व्यवसायिक संस्थानों के संचालन के लिए उनको सराय एक्ट के अंतर्गत और पंजीकरण कराना होगा यानि अब पुरी तरिके से कानूनी प्रणाली के तहत यह कार्य होगा आपने और हमने देखा होगा कि अक्सर पुलिस ने होटलों पर कई बार छापे मारे हैं जिसमें देह व्यापार से जुड़े और अपराधियों से जुड़े मामले सामने आए हैं वही इसके साथ ही होटल में आग सुरक्षा जैसे मानक भी पूरे नहीं होते हैं जिसकी वजहों से कई बार होटलों में आग लग जाती है और उसे काबू भी नहीं पाया जाता है इन्ही सभी मापदंडों का ध्यान रखते हुए अब व्हाट एल्स का पंजीकरण जरूरी हो गया है वही इस बदलाव को लेकर कहा गया हैे कि यहा रुकने वाले व्यक्तियों या मेहमानों के पहचान पत्र न लिए जाते है। साथ ही कहा गया कि सीसीटीवी न होने जैसी अनियमितताएं भी सामने आती हैं। इससे किसी घटना की स्थिति में दोषियो पर कार्यवाही नही कि जा सकती इस लिए अब पंजीयन कराना आवश्यक हो गया है फिलहाल यह हरियणा में हुआ है किंतु जल्द ही पुरे से में कंपनी बदलाव कर सकती है।

Related Articles

Back to top button