बिजनेसराजस्थानराष्ट्रीय

ED Raid: पूर्व मंत्री के घर ईडी ने मारा छापा, मिला 3 करोड़ रूपए कैश 2,000 करोड़ के घोटाले का आरोप

छापेमारी के दौरान ईडी को आशु के मकान के कई जगह से तकरीबन 3 करोड रुपए बरामद हुए. जिसे अब एजेंसी द्वारा जप्त कर लिया गया है. बता दें कि ईडी द्वारा गुरुवार को लुधियाना, नवांशहर और मुल्लांपुर समेत कुल 25 जगहों पर छापा मारा गया. जिनमें पूर्व मंत्री आशु, तीन अधिकारियों, चार ठेकेदार और एक कांग्रेस नेता से संबंधित जगहों पर एजेंसी द्वारा जांच पड़ताल की गई.


आपकों बता दें कि ईडी द्वारा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्रमण्यम के राजगुरु नगर के बंगले में भी छापा मारा गया. यहां छापा मारने का कारण इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की सरकारी जमीनों में लाखो करोड़ों रुपए का हुआ घोटाला था. इसके अलावा ईडी ने पूर्व चेयरमैन के पीए संदीप शर्मा के हैबोवाल निवास पर भी जांच पड़ताल की गई.




जानकारी के लिए बता दें कि ईडी द्वारा पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के घर लगातार 16 घंटे तक छान बीन चली. इसी बीच ईडी द्वारा आशु के मकान से दस्तावेजों के साथ-साथ संपत्तियों और बैंक खाते आदि भी जब्त किए गए. बता दें कि पूर्व मंत्री की पत्नी ममता आशु ने कहा कि जिस वक्त प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके घर में छानबीन की गई उसे वक्त वह वहां मौजूद नहीं थी बल्कि वह मंदिर में थी. उन्होंने अभी कहा किया छाप नहीं बल्कि सच है. बता दें कि विजिलेंस किसी पर केस दर्ज करती है तो ईडी जरूर सर्च करती है. ईडी के करीब छह अधिकारियों द्वारा आशू से पूछताछ की गई. वही पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ ट्रांसपोर्ट टेंडर धुंधले में दो हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया गया है.

Related Articles

Back to top button