टैकनोलजीबिजनेस

108 मेगापिक्सल कैमरा 5800mAh बैटरी 5 जुलाई को आ रहा है मार्केट में नया स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 11,300 रूपए से शुरु

Honor X50: Honor अपने नए स्मार्टफोन Honor X50 को मार्केट में लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है. कंपनी इसे जुलाई के पहले सप्ताह में लांच करेगी।Honor के नए फोन को सितंबर 2022 में लांच हुए Honor X40 के सक्सेसर के तौर पर लांच किया जा रहा है. बता दें कि पिछले मॉडल यानी ओनर X40 को क्वालकाम स्नैप ड्रैगन 695 प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5100 एमएएच बैटरी के साथ लांच किया गया था।


अब एक नए लीक में मिलने वाले कुछ खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। कंपनी फोन की बैटरी और प्रोसेसर की जानकारी पहले ही दे चुकी है। अपकमिंग फोन को एक बेंचमार्क वेबसाइट पर भी स्पॉट किया जा चुका है।


5 जुलाई को होगा फोन लौंच

चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo के अनुसार ये फोन 5 जुलाई को लांच किया जाएगा। कहा जा रहा है कि Honor X50 एक octa core कॉल कम स्नैपड्रेगन 6 जैन 1 प्रोसेसर से लैस होगा। जैसा कि पिछले रिपोर्ट से पता चला है और इसमें 35W wired फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800 एमएएच की बड़ी बैटरी भी होगी.




12GB RAM के साथ आयेगा फोन

गीकबेंच लिस्टिंग के हिसाब से पता चलता है कि Honor X50 फोन एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस होगा. जिसे एंड्रो 710 जीपीयू के साथ जोड़ा जाएगा. जैसा कि प्राइस बाबा द्वारा बताया गया था.


लिस्टिंग में कहा गया है कि फोन के 12GB रैम स्पोर्ट के साथ आने की संभावना है। इसके एंड्राइड 13 पर बैसेड दो मैजिक यूआई 7.1 चलाने की उम्मीद है।


108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा

पिछली रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि Honor एक्स सीरीज फोन में 6.78 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले होगा. फोन पर रीयर कैमरा यूनिट में 2 मेगापिक्सल सेंसर के साथ 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर होने की उम्मीद है. फोन में 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि Honor X50 फोन की कीमत (11300 रुपये) बताया जा रहा है।




फोन की कीमत

Honor x40 ki कीमत 17100 rupees है, 8GB + 128GB ki कीमत 19400 रुपये है, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB की कीमत 22800 रुपये और 26200 रुपये है।

Related Articles

Back to top button