टैकनोलजीबिजनेस

iPhone को टक्कर देने आ गया Z7 Pro 5G 20 मिनट में चार्ज, कीमत 20 हजार से कम

iQOO Z7 Pro 5G Features Price and More Details: IQOO Z7 Pro इंडिया में 31 अगस्त को लॉन्च होगा ऐसे में इवेंट से पहले ही फोन से संबंधित कई जानकारियां सामने आ चुकी है। इंडिया 2020 की रिपोर्ट के अनुसार 1 मिड रेंज 5G स्मार्टफोन होगा। IQOO 10 एक्स प्रो स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा। नए आईक्यू 10 फोन में आपको मीडियाटेक चिपसेट दिया गया है।




भारत में कीमत 20 हज़ार रुपय से भी कम

रिपोर्ट IQOO Z7 Pro की भारत में कीमत 20 हज़ार रुपय से भी कम है। ये OnePlus Nord CE 3 की ही तरह फोन को टक्कर दे सकता है। जिसे हाल ही भारत में लॉन्च किया गया है। इसके साथ IQOO Z7 Pro में होल पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ कर्व्ड डिस्प्ले देगा। कंपनी ने दावा किया है की सबसे पतला और सबसे हल्का स्मार्टफोन डिजाइन का है। सूत्रों के मुताबिक आने वाला IQOO फ़ोन पेंसिल से पतला हो चुका है।




4600 Mah की बैटरी दी गई

IQOO Z7 Pro में पीछे की और दो लेंस होंगे लेकिन सेंसर की सूचना अभी तक पता नहीं चली। स्मार्टफोन में आपको नया मेडिटेक प्रोसेसर दिया गया है। लीक में दावा करते हुए बताया गया है की। Iqoo Z7 pro में 66w का फास्ट चार्जिंग के साथ आपको 4600 Mah की बैटरी दी गई है।

Related Articles

Back to top button