टैकनोलजीबिजनेस

iQoo ने लांच किया 10 मिनट में फुल चार्ज होने वाला सबसे सस्ता Z8x 5G स्मार्टफोन, 3 दिन चलेगी बैटरी

iQoo Z7x Features Price and More Details in Hindi: लंबी बैटरी लाइफ और तेजी से चार्ज होने वाला फोन चाहिए, तो iQoo का नया फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। हम बात कर रहे हैं| Qoo Z8x की, जो गुरुवार यानी आज चीन में iQoo Z8 के साथ लॉन्च होने के लिए तैयार है, जो कंपनी की जी- सीरीज के फोन में लेटेस्ट एडिशन है और iQoo अब चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo पर फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है ।


अपकमिंग iQoo Z8x फोन, स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस होगा । उम्मीद है कि यह फोन iQoo Z7x के अपग्रेड के रूप में लॉन्च होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था । बता दें कि Z7x में 6000mAh की बैटरी है और यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है । नए फोन में क्या होगा खास, चलिए जानते हैं.


iQoo के एक Weibo पोस्ट के अनुसार, अपकमिंग iQoo Z8x स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस होगा । कंपनी ने दावा किया गया है कि इसके प्रोसेसर ने AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में अंक हासिल किए हैं । कंपनी का कहना है कि नए मॉडल में पिछले मॉडल की तुलना में सीपीयू परफॉर्मेंस में 25 प्रतिशत और जीपीयू परफॉर्मेंस में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है ।


चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन की बैटरी स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है । कंपनी ने बताया कि अपकमिंग iQoo Z8x स्मार्टफोन, 6000mAh की बैटरी से लैस होगा जो पिछले मॉडल के समान ही है । कंपनी का दावा है कि फोन में 20 घंटे तक शॉर्ट वीडियो और 32 घंटे तक रीडिंग या ब्राउजिंग कर सकेंगे ।




कंपनी के अन्य पोस्ट से पता चलता है कि iQoo Z8x में दो रियर कैमरे होंगे, जो कि दो सर्कुलर कैमरा कटआउट में लगे होंगे । हालांकि, स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने नहीं आए हैं ।


iQoo Z8x को iQoo Z7x के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जाएगा, जिसे इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था । फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ6.64 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है । यह स्नैपड्रैगन 6955G प्रोसेसर से लैस है ।


फोटोग्राफी के लिए, iQo0 Z7x फोन में 50- मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर से लैस डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा । सेल्फी के लिए, फ्रंट में 8- मेगापिक्सेल का सेंसर है । फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी पैक करता है ।

Related Articles

Back to top button