टैकनोलजीबिजनेस

आधी कीमत से भी कम में मिल रहा है Lenovo का ThinkPad लैपटॉप, 2,701 रूपए EMI का भी ऑप्शन

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon पर इन दिनों लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है, ऐमेज़ॉन लैपटॉप पर 70% तक डिस्काउंट दे रहा है। इसी बीच अब इस ऐप पर एक और लैपटॉप शानदार डिस्काउंट के साथ सेल हो रहा है, बता दें ये लैपटॉप Lenovo ब्रांड का है। लेनोवो के लैपटॉप पर 43% की छूट आई है, वही यह एक्सचेंज ऑफर में भी उपलब्ध करवाया गया है, ऐसे में यह ग्राहक के लिए लैपटॉप खरीदने का शानदार मौका हो सकता है।


लैपटॉप Lenovo ThinkPad E14

जानकारी के लिए आपको बता दे कि यह लैपटॉप Lenovo ThinkPad E14 है, एमोलेड डिस्प्ले के साथ आने वाला यह लैपटॉप मात्र 1.59 किलोग्राम का है। यह 8GB रैम + 512GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरी वाले वेरिएंट में आता है, हालांकि अमेजॉन पर फिलहाल 16GB + 512GB वाला वेरिएंट आउट ऑफ स्टॉक चल रहा है, इस लैपटॉप में आपको विंडो 11 होम देखने को मिलेगी। Lenovo ThinkPad E14 में 14 इंच की फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्पले दी गई है, जो ग्राफिक्स के मामले में एकदम बढ़िया है।


एक्सचेंज ऑफर में बदलकर 13,650 रुपए तक की और बचत

इसकी प्राइस की बात की जाए तो वैसे तो ऐसी कीमत 91,999 रुपए है, लेकिन अमेजॉन पर यह 43% डिस्काउंट के साथ 51,990 रुपये में बेचा जा रहा है, वही एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस लैपटॉप को खरीदने पर आपको 4000 रुपये तक का और डिस्काउंट मिल जाएगा ऐसे में यह लैपटॉप आपको मात्र 47,990 रुपये में पड़ेगा। इसके अलावा यदि आपके पास कोई पुराना लैपटॉप है तो आप उसे एक्सचेंज ऑफर में बदलकर 13,650 रुपए तक की और बचत कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button