टैकनोलजीबिजनेस

सिर्फ 8,999 रूपए में मिल रहा है Nokia C32, 50MP Camera और 6GB RAM मिले रहे है दमदार फीचर्स

Nokia C32 : कम बजट में बढ़िया स्मार्टफोन पेश कर रहा है नोकिया। नोकिया कंपनी ने आज एक और नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। कंपनी की तरफ से Nokia C32 भारतीय मार्केट में लांच किया जा चुका है। जो काफी कम दाम में दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आ रहा है।नोकिया फोन का प्राइस और डिटेल्स के बारे में जानते हैं।


Nokia C32 price

नोकिया C 32 का बेस मॉडल जहां आपको 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी जाती है। वहीं भी इसका बड़ा वेरिएंट 4GB रैम के साथ आपको 128GB की स्टोरेज दी जाती है। बात कीजिए इसकी कीमत की तो ₹8999 और ₹9499 है। नोकिया के इस नए स्मार्टफोन को बीच पिंक चारकोल और मिनट कलर में मार्केट में लॉन्च किया गया है। नोकिया सी 32 में जिओ सिम यूज करने वाले कस्टमर को कंपनी की तरफ से ₹3500 का अतिरिक्त फायदा भी मिल रहा है। इसके लिए कम से कम उन्हें ₹399 का प्लान सक्रिय रखना अनिवार्य है।



Nokia C 32 specification

  • 6.5 HD+ Display
  • 3 GB Virtual RAM
  • Unisoc SC9863A Soc
  • 50MP rear camera
  • 10 W, 5000 mAh battery


बात की जाए इसके डिजाइन कि तुम नोकिया फोन आई 52 सर्टिफाइड है जिसमें पानी और धूल से बचाता है कंपनी ने अपनी तरफ से फोन में 20:9 aspect ratio दिया है। इसका डाइमेंशन 164.6×75.9×8.55mm और इसका वेट 199.4 का वजन है, नोकिया के नए स्मार्टफोन में आपको स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 2.5 D ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। बात की जाए कैमरे की तो नोकिआ c-32 में आपको ड्यूल रियल कैमरा दिया गया है। जिसमें बैक साइड पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा मौजूद है। वही सेल्फी कैमरा के लिए 8 मेगापिक्सल किया गया है। बात कीजिए बैटरी बैकअप की तो नोकिया c32 में आपको 5000mh की दमदार बैटरी दी गई है। जो 10 वाट के पासिंग चार्जर को सपोर्ट करती है।

Related Articles

Back to top button