टैकनोलजीबिजनेस

Oneplus का नया स्मार्टफोन 17 मिनट में होगा फुल चार्ज, रिकॉर्ड तोड़ फीचर्स 150W चार्जिंग

Oneplus Ace 2 Pro: चाइनीस ब्रैंड Oneplus अपने ग्राहक के लिए एक ऐसा फोन लेकर आने वाली है जो मिनटों में फुल चार्ज हो सकता है, वही कंपनी इस फोन में नई प्रकार की डिस्प्ले का इस्तेमाल करने जा रही है, इतना ही नहीं बल्कि इस फोन में अब तक की सबसे बड़ी रैम भी मिलने की उम्मीद है। दरअसल यह फोन वनप्लस का Ace 2 Pro होने वाला है, वनप्लस के इस स्मार्टफोन में BOE Q9+ स्क्रीन के साथ 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जो 120hz के साथ आएगा। BOE Q9+ स्क्रीन खास बात यह है कि यह रात को स्क्रीन से निकलने वाली तरंगों को अच्छे से कंट्रोल करती है साथ ही यह बेहतर ब्राइटनेस भी प्रदान करती है।


26GB रैम होगी

इसके अलावा आपको इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें मेन कैमरा 50MP का होगा, वहीं 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का माइक्रोलेंस हो सकता है। दावा किया जा रहा है कि वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन में ग्राहकों को सबसे ज्यादा रैम की सुविधा प्रदान करवाने जा रही है, मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 26GB रैम होगी, हालांकि उसके साथ 8GB, 12GB और 16GB रैम के भी वेरिएंट उपलब्ध करवाए जाएंगे।


Oneplus Ace 2 Pro में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, माना जा रहा है कि कंपनी इसे चार्ज करने के लिए 150 वॉट का सुपर फास्ट चार्जर देने वाली है, जो इस फोन को महज 17 मिनट में फुल चार्ज कर देगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन 17 अगस्त को लॉन्च होगा, हालांकि कंपनी फिलहाल इसे केवल चाइना में भी लॉन्च कर रही है, हालांकि भारत में इसे लॉन्च कब किया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Related Articles

Back to top button