टैकनोलजीबिजनेस

Oneplus का 108MP शानदार कैमरा क्वालिटी वाला 5G स्मार्टफोन हुआ लांच, कीमत 20 हजार रूपए से कम

Oneplus Nord N30 5G: स्मार्टफोन के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने आखिरकार अपने नए स्मार्टफोन वनप्लस Nord N30 5जी को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। न्यू स्मार्टफोन वनप्लस Nord N20 5G का एक सेक्स वर्जन है। और कंपनी ने इसे अमेरिका की मार्केट में लॉन्च किया है। बता दें कि न्यू स्मार्टफोन वनप्लस नोड सीई तीन लाइट का एक रीब्रांडेड वर्जन है। ऐसे में कंपनी ने अप्रैल महीने में भारत सहित अन्य मार्केट में लांच किया गया था। नए Nord N30 5G लो मिड रेंज 5G स्मार्टफोन होने की आशा है। आइए जानते हैं स्मार्टफोन की कीमत कितनी होगी और क्या है इस फोन में खास।


Nord N30 5G स्मार्टफोन में 8GB रैम और 8GB वर्चुअल ड्राइवर सपोर्ट

Oneplus Nord N30 5G स्मार्टफोन के अंदर आपको स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। जिसमें 8GB रैम और 8GB वर्चुअल ड्राइवर सपोर्ट भी मिलता है। ऐसे में फोन में 128GB और 256gb तक का बेहतरीन स्टोरेज दिया जा रहा है। वनप्लस वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन के अंदर 50 वाट का फास्ट चार्जर है जो 5000mAh बैटरी के साथ आता है। फोन में ऑक्सीजन ओएस 13.1 काम करता है। जो एंड्राइड 13 पर ही बेस्ड है। कंपनी इस फोन पर तकरीबन 1 वर्ष का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट हो रही है वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी 3.5एमएम का हेडफोन का विकल्प भी दिया जा रहा है।



Oneplus Nord N30 5G कीमत 25000 के करीब

कंपनी ने Oneplus Nord N30 5G को अमेरिका मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जहां इसका प्राइस $299 है तकरीबन ₹25000 के करीब वही फोन कंपनी की आधिकारिक वनप्लस यूएस वेबसाइट पर प्रीऑर्डर के लिए भी अब उपलब्ध है। ऐसे में कंपनी ने बताया कि फोन की शिपिंग 8 जून से शुरू हो जाएगी। इसमें अच्छी बात यह है कि प्री बुकिंग करने वाले कस्टमर को कंपनी वनप्लस नोर्ड वर्ड्स टू एयरफोन दे रही है। जिसकी कीमत $59 यानी करीब ₹5000 है आता है। वही ये स्मार्टफोन 2 कलर विकल्प में आता है। बता दे की भारत में ये स्मार्ट फ़ोन में आपको 24 हजार MRP रहेगी लेकिन वही आपको इस फ़ोन में कुछ डिस्काउंट और ऑफर के बाद आप इसको 20 हजार से कम में खरीद सकते है.

Related Articles

Back to top button