टैकनोलजीबिजनेस

Redmi 12 अगस्त में लांच होगा सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 9,999 रूपए से शुरु

Redmi 12 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi जल्द ही अपने दो नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है, रेडमी के नए फोन लॉन्च होने में बस कुछ ही दिन बाकी है, लेकिन अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया हैहै।


बता दे कंपनी Redmi 12 4G और Redmi 12 5G मार्केट में लॉन्च करने वाली है, रेडमी के ये दो नए स्मार्टफोन 1 अगस्त को पेश किए जाएंगे लेकिन लॉन्च से पहले इन फोंस की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है.


मिली जानकारी के मुताबिक Redmi 12 4G के दो वेरिएंट होंगे, इसका पहला वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज और दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा।




वही Redmi 12 5G के भी दो वेरिएंट लॉन्च होने की उम्मीद है, इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी और 128GB और दूसरा 8GB और 256GB वेरिएंट के साथ आने की उम्मीद की जा रही है, इसके साथ ही इसमें 8GB की वर्चुअल रैम होने वाली है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी होने वाली है, जिसे रिचार्ज करने के लिए 18 वॉट का फास्ट चार्जर दिया जाएगा।




रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। दोनों स्मार्टफोन एमआईयूआई 14 और एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड होंगे। लीक हुई जानकारी के मुताबिक रेडमी 12 4G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये से शुरू होने वाली है, वही रेडमी 12 5G स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। बता दे कंपनी ने पहले की यह ऐलान कर दिया है कि ये स्मार्टफोन 1 अगस्त 2023 को एक इवेंट से लॉन्च किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button