टैकनोलजीबिजनेस

Redmi का एक और नया 5G स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सेल कैमरा, 19 मिनट में फुल चार्ज

Redmi K70 New 5G Smart Phone: मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी का सबसे बेहतरीन ब्रांड रेडमी बहुत जल्दी मार्केट में रेडमी के70 लांच करने जा रहा है। इस रेडमी के70 और रेडमी K70 को बहुत जल्द मार्केट में लांच किया जा सकता है। वहीं लॉन्च से पहले ही टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की तरफ से डिवाइस के स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है आइए बताते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस सीरीज को पहले लॉन्च किया गया है,रेडमी के 60 सीरीज के ही अपग्रेड के तौर पर इसको मार्केट में लाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में डिजाइन भी पहले कि जैसे ही रखा जा सकता है। डिवाइस में आपको लेदर टेक्सचर्ड पेनल होने की बात कही गई है। इसके साथ ही यूजर को टैलीफोटो कैमरा मिलने की आशा है। कुल मिलाकर बात की जाए तो यह डिवाइस mid-range सेगमेंट में काफी बेहतरीन है।


कुछ दिनों के अंदर चाइना में लांच

कंपनी ने तो हाल फिलहाल में के 70 सीरीज को लेकर किसी तरह का ऐलान नहीं किया, किंतु लीक में जानकारी मिल रही है,कि डिवाइस को सबसे पहले चाइना में लांच किया जा सकता है। जिसके बाद इसे पोको ब्रांडिंग के साथ वैश्विक बाजार और इंडिया में पेश किया जाएगा। वहीं लॉन्च टाइम की बात करें तो मोबाइल को कुछ दिनों के अंदर चाइना में लांच किया जा सकता है।




108 मेगापिक्सेल मेन कैमरा 120 वाट चार्जर

बात की जाए इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो इस स्मार्टफोन में आपको 2K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलने की आशा है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। अगर रेडमी के 70 फोन किस बात की जाए तो इस डिवाइस में आपको स्नैप ड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आ रही है, जबकि रेडमी के 70 प्रो में आपको स्नैप ड्रैगन 8 generation 3 चिपसेट दिए जा सकता है। वही बात की जाए बैटरी बैकअप कि तो रेडमी के 70 सीरीज के अंदर आपको 5120 एमएच की बैटरी दी जा रही है। जो 120 वाट के चार्जर को सपोर्ट करती हैं। इसमें 108 मेगापिक्सेल मेन कैमरा मिलता है.

Related Articles

Back to top button